Khesari Lal Yadav Leke Thariya Navratri Songs: सिंगर-अभिनेता खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है और कुछ मूवीज में अभिनय भी किया है। अब वह जल्द ही बॉलीवुड मूवी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के एक गाना को भी गाते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर भक्ति गीत भी गाते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। खेसारी ने अभी तक कई फेस्टिवल पर उससे जुड़े हुए गाने निकले हैं और इसमें नवरात्रि भी शामिल है।
बता दें कि नवरात्रि का त्योहार आने में अब बस एक हफ्ता बाकी है। ऐसे में बहुत सी जगह लोगों के बीच इसे लेकर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है और उनकी इस खुशी में खेसारी लाल यादव का नवरात्रि स्पेशल गीत ‘लेके थरिया’ चार चांद लगा देगा। सिंगर का यह यह गाना पिछले साल 2024 में यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जो अब एक बार फिर वायरल हो रहा है। इसे GMJ – Global Music Junction ने अपने चैनल पर शेयर किया, जिसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘वो देवी थी…’, पहली पत्नी की मौत पर छलका पवन सिंह का दर्द, अक्षरा संग ब्रेकअप की बताई वजह
माता की भक्ति में डूबे खेसारी
‘लेके थरिया’ भक्ति गीत में खेसारी लाल यादव के साथ पल्लवी सिंह भी गाने में नजर आ रही है। गाने की शुरू पल्लवी माता के लिए फूल तोड़ने से करती है और फिर वह लाल साड़ी पहन मां के पंडाल में जाती हैं, जहां खेसारी भी होते हैं। दोनों इस गीत में देवी मां की भक्ति में रंगे हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि इस गाने को खेसारी ने गाया है और इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। ‘लेके थरिया’ के म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं और इसे कम्पोज केपी पांडे ने किया है।
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘लेके थरिया’ सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि उससे कही अधिक है। इसमें लोगों को आस्था, संगीत समेत काफी कुछ मिल रहा है। इसलिए बहुत से लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भोजपुरी भक्ति गीत सुनने के शौकीन हैं, तो इस नवरात्रि इसे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:पवन सिंह विवाद के बाद एक्ट्रेस अंजलि राघव ने की अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात, कथावाचक से पूछा ये सवाल