Kali Kalkatta Me Pujali Navratri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगिंग सेंसेशन खेसारी लाल यादव हर मौके पर कुछ न कुछ नए गीत लेकर आते रहते हैं। फिर चाहें वह मूवी के लिए हो या फिर किसी त्योहार के लिए। अब नवरात्रि आने वाले हैं और ऐसे में उनके गाने सुनने को ना मिले, ऐसा कैसे हो सकता है। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर उनके गाए हुए देवी गीत, भक्तों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करते हैं। इसी बीच अब उनका एक गाना ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ सामने आया है, जिसे लोग इस फेस्टिवल पर अपनी प्ले लिस्ट का हिस्सा बना सकते हैं।
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का यह गीत ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ श्रद्धा और आस्था से भरपूर है, जिसे सुनते ही घर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो जाने वाला है। यूट्यूब पर इस गाने को Khesari Music World नाम के चैनल ने लगभग 2019 में शेयर किया था, जो अब 6 साल बाद एक बार फिर काफी सुना जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं इस गाने के बारे में।
यह भी पढ़ें: Navratri 2025: ‘अडहुल के फुल’- नवरात्रि में गूंजेगा पवन सिंह का ये भोजपुरी गीत, भक्तिमय हो जाएगा घर
‘काली कलकत्ता में पुजाली’ गीत की खासियत
बता दें कि यूट्यूब पर खेसारी का नवरात्रि भजन ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ ऑडियो फॉर्मेट में मौजूद है, जिसमें सिंगर की दमदार आवाज पूरा माहौल को भक्तिमय कर देगी। गाने के बोल बड़े ही भावपूर्ण हैं और इसमें देवी मां काली की महिमा का वर्णन किया गया है। गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक लॉर्ड ने दिया है। बता दें कि यह ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ एल्बम का ही भोजपुरी गीत है। ऐसे में भक्त इसे नवरात्रि या दुर्गा पूजा के दौरान कभी भी सुन सकते हैं।
दर्शकों को पसंद आया गीत
खेसारी लाल यादव का यह गाना यूट्यूब पर दर्शकों को भी काफी पसंद आया था। किसी ने लिखा कि यह हिट सॉन्ग है, तो किसी ने लिखा कि इस नवरात्रि भी यही बजने वाला है। बता दें कि ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है। इसके अलावा अगर आप खेसारी लाल यादव के दूसरे भक्ति गीत को सुनना चाहते हैं, तो उनके फेमस गीत ‘चुनरिया लेले अईहा’ के बारे में यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।