Bhojpuri Songs On Navratri: पितृ पक्ष शुरू हो गए हैं और इसके खत्म होते ही फिर नवरात्रि शुरू हो जाएंगे। ऐसे में बहुत से लोग धूमधाम से 9 दिनों तक देवी मां की पूजा-अर्चना करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। यह तो हर कोई जानता है कि  नवरात्रि पर 9 दिन देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है। लोग भजन-कीर्तन करते हैं और ऐसे में देवी मां का कोई भक्ति सॉन्ग सुनने को ना मिले, ऐसा कैसे हो सकता है। अब नवरात्रि 2025 शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह का गाना ‘अडहुल के फुल’ वायरल हो गया है।

पवन सिंह के इस गाने में वह देवी मां की पूजा अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं और देवी को चुनरी चढ़ाने जाते हैं। वह देवी की मूर्ति के सामने बैठकर गाना गाते हैं और इसके बाद सभी लोग भक्ति में डूब जाते हैं। यूट्यूब पर इस भक्ति गीत को Maa Amma Films Bhakti ने साल 2023 में अपने चैनल पर शेयर किया था, जिसे अभी तक 185 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे धर्म में इसकी अनुमति नहीं’, ‘गणपति बाप्पा मोरया’ नहीं बोलने पर ट्रोल हुए थे अली गोनी, अब तोड़ी एक्टर ने चुप्पी

‘अडहुल के फुल’ पर बना है भक्ति गीत

बता दें कि पवन सिंह के इस गाने में देखने को मिलता है कि भोजपुरी सिंगर सो कर उठते हैं और देवी को प्रणाम करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक महिला ‘अडहुल के फुल’ की माला बना रही होती हैं, तभी पवन सिंह तैयार होकर आते हैं और कहते हैं कि चलो चुनरी चढ़ाएं। बता दें कि इस गाने को सिंगर ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है। वहीं, इसके लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है।

‘अडहुल के फुल’ गाने को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है। ये भक्ति गीत सुनने के बाद लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप नवरात्रि में देवी मां के गाने सुनते हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप भोजपुरी गीत पसंद करते हैं, तो ‘नजरिया फेर द मईया’ को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस गाने को रितेश पांडे ने गाया है और यह भी नवरात्रि स्पेशल ही है। इसके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें