Ganesh Bhajan: 27 अगस्त 2025 को पूरे देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। पंडाल गणपति बप्पा की मूर्तियों से सज गए और कई श्रद्धालुओं ने अपने घर में भी बप्पा की स्थापना की। इस मौके पर गणेश भजन की भी विशेष धूम रही।

इस साल भोजपुरी के मशहूर सिंगर मनोज तिवारी ने एक नया गणेश भजन रिलीज किया, जिसका शीर्षक है “तीन लोक के राजा गणपति”। इस भजन को मनोज तिवारी ने गाया है और वीडियो में वे स्वयं भी नजर आ रहे हैं।

भजन में मनोज तिवारी कहते हैं कि जो भी गणपति की पूजा करता है, भगवान उनकी रक्षा करते हैं और उनकी सुख-समृद्धि बढ़ाते हैं। वे आगे कहते हैं कि गणपति लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल देते हैं, यानी अच्छा कर्म करेंगे तो अच्छा फल मिलेगा—“जो बोओगे वही खाओगे।”

‘तेरी बकवास से मेरा करियर…’, जब स्वरा भास्कर ने डिंपल यादव को लेकर खुद को कहा बाइसेक्शुअल, ऐसा था पति का रिएक्शन| EXCLUSIVE

भजन को Mridul Bhakti नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। म्यूजिक दिया है जतिंदर जीतू ने और गाने के बोल लिखे हैं समीर मल्लूवाल ने। यह गाना 27 अगस्त 2025 को यूट्यूब पर अपलोड हुआ था।

आप भी इस भजन को सुनकर गणपति बप्पा की भक्ति कर सकते हैं।

‘नोटों से भरी बोरी लेकर घूंस देने आए थे लोग’- अर्चना पूरन सिंह के पिता ने लड़ा था संजय गांधी का केस, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

यहां देखें गाना: