बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी पंजाबी सिंगर एकम बावा को डेट कर रहीं हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया के ज़रिए ऑफिसियल कर दिया है। एकम ने रानी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने रानी की एक और तस्वीर भी शेयर की है।

पंजाबी सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘(दिल की फीलिंग) पढना जरूर एक बार…हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे..कभी ये मत समझना हम आपको भूल जाएंगे, ज़िंदगी भर साथ निभाने का वादा है आपसे…..आई लव यू मेरी जान, मेरे दिल की धड़कन।’

एकम ने रानी तिवारी से अपने रिश्ते को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से भी बात की है। उन्होंने बताया, ‘हर दिन प्यार को महसूस करना एक खूबसूरत एहसास है। मैं उनके प्यार के लिए भगवान का आभारी हूं। यह प्रतिमा का प्यार और स्नेह ही है जो हर दिन सब कुछ भूलकर मैं उसके प्यार में पड़ जाता हूं।’

रानी तिवारी को प्रतिमा पांडे के नाम से भी जाना जाता है और एकम उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों दो सालों से दोस्त हैं और पिछले एक साल से साथ रह रहे हैं।

मनोज तिवारी और रानी तिवारी की शादी साल 1999 में हुई थी। रानी एक वक़्त भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थीं। शादी के 14 सालों बाद 2012 में मनोज तिवारी और रानी अलग हो गए थे। दोनों को एक बेटी भी है जिनका नाम रीति है।

मनोज तिवारी ने 2020 में सुरभि तिवारी से दूसरी शादी कर ली। 30 दिसंबर 2020 को मनोज तिवारी के घर दूसरी बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम मनोज तिवारी की पहली बेटी रीति ने सान्विका तिवारी रखा।