Mai Ke Jhulanwa Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव ने इस नवरात्रि पर अभी तक कई नए देवी गीत रिलीज कर दिया हैं, जिसमें ‘खुश रख माई’, ‘माई महारानी आ गईली’ और ‘लेके थरिया’ समेत कई नाम शामिल हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। दरअसल, एक दिन पहले ही खेसारी का नया भोजपुरी देवी गीत ‘माई के झुलनवा’ रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है।

खेसारी लाल यादव फिल्मी सॉन्ग के अलावा लगभग हर तीज-त्योहार पर नया गाना लेकर आते हैं और अपने चाहने वालों को खुश कर देते हैं। अब उनका यह ‘माई के झुलनवा’ नवरात्रि देवी गीत भी आते ही छा गया है। बता दें कि इसे वेस्ट भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस नवरात्रि में उनका यह भजन हर तरफ भक्ति का माहौल बना रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘आपकी फिल्म हटा देंगे’, ‘सैयारा’ के कारण ‘तन्वी द ग्रेट’ के फ्लॉप होने से दुखी थे अनुपम खेर, अभिनेता ने बयां किया दर्द

नवरात्रि में छाया ‘माई के झुलनवा’

‘माई के झुलनवा’ देवी गीत के शुरुआत में देखने को मिलता है कि खेसारी लाल यादव हारमोनियम लेकर मां की मूर्ति के आगे पंडाल में बैठकर उनकी आराधना करते हुए देवी गीत गाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को खेसारी ने गाया है और इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक अंजनि सिंह ने दिया है और डायरेक्शन की कमान पवन पाल ने संभाली है।

‘माई के झुलनवा’ गीत को सुनने के बाद यूजर कमेंट बॉक्स में इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये गाना दशहरा पर पक्का बजेगा। एक अन्य ने लिखा कि यह हुआ न देवी गीत। कुल मिलाकर लोग इस गाने की तारीफ कर रहे हैं।

बॉलीवुड में हुई खेसारी की एंट्री

बता दें कि खेसारी लाल यादव अब सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के लिए ही गीत नहीं गा रहे, बल्कि उनकी बॉलीवुड में भी एंट्री हो चुकी है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में उन्होंने ‘पनवाड़ी’ गाना गाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: आपस में भिड़े अभिषेक-फरहाना, नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट्स