Pawan Singh Maai Ke Aarti Utare Bhojpuri Geet: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ हर तरफ भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। पंडालों और घरों में धूमधाम के साथ दुर्गा मां की पूजा-अर्चना की जा रही है। जगह-जगह देवी मां के भजन सुनने को मिल रहे हैं। हिंदी और भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सिंगर्स ने इस खास मौके पर बहुत सारे नए गीत भी रिलीज किए हैं। फिर चाहें वह खेसारी लाल यादव हो, शिल्पी राज हो या फिर अंकुश राजा। सभी के देवी गीत आते ही छा गए हैं।
अब इस लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। दो हफ्तों पहले ही उनका नवरात्रि स्पेशल भोजपुरी देवी गीत ‘माई के आरती उतारे’ रिलीज हुआ था, जो अब यूट्यूब पर छा गया है। लोग इसे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सुनना काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इसे Aadishakti Bhakti नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘भाजपा का आदमी है…’, अनुपम खेर ने पीएम मोदी को बताया महान नेता, बोले- एक वफादार भारतीय होने में कोई शर्म नहीं
माता की भक्ति में डूबे पवन सिंह
‘माई के आरती उतारे’ भोजपुरी गीत में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह स्क्रीन पर नजर आ रही हैं। गाने की शुरुआत उन्हीं के साथ होती है। वह हाथ में थाली लिए मां की आरती उतारने की तैयारी करती हैं, तभी पवन सिंह आ जाते हैं और वह उनसे भी देवी मां की आरती करने के लिए कहती हैं। इस गाने को पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह ने भी अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके राइटर पवन पांडे हैं।
इसके अलावा म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है। कमेंट बॉक्स में लोग इस देवी गीत और पवन सिंह के आवाज की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत ही अच्छा है।” एक अन्य ने जयकार लगाते हुए जय माता दी लिखा। कुल मिलाकर पवन सिंह का ‘माई के आरती उतारे’ सॉन्ग मंत्रमुग्ध कर रहा है। इससे पहले प्रमोद प्रेमी यादव का भजन ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ छाया हुआ था, जिसमें रानी चटर्जी नजर आईं। इस गाने के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।