Khesari Lal Yadav Movie Bhag Khesari Bhag: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करते हैं। इस बात पर मुहर इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक लगा चुके हैं। इस समय खेसारी लाल अपनी एक फिल्म में काफी व्यस्त हैं जिसमें उनके अपोजिट स्मृति सिन्हा नजर आने वाली है। खेसारी इस फिल्म को लेकर अपने एक हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह फिल्म भाग खेसारी भाग के लिए लगातार 7 दिनों तक भागते रहे। इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।

इस फिल्म से जुड़े और अनुभव को शेयर करते हुए खेसारी ने आगे कहा, पहली बार मुझे एक नए अवतार में देखेंगे। और यह पहली भोजपुरी फिल्म होगी जो दौड़ के उपर बन रही है। इसके लिए मैं काफी मेहनत की है। 1 मिनट में काफी फास्ट भागना पड़ता था। 30 से 40 के रफ्तार में मुझे दौड़ना पड़ता था। फिल्म को लेकर खेसारी ने कहा कि इसमें एक ऐसे बेटे की कहानी है जिसे लोग पनौती मान लेते हैं उसे हर कोई बेकार समझता है लेकिन वही देश के लिए कुछ ऐसा कर जाता है जिसपर हर कोई गर्व करने लगता है।

बता दें इस फिल्म में खेसारी लाल ने एक धावक का किरदार में होंगे। उनका मुकाबला फिल्म में पाकिस्ताम से लेकर दुनियाभर के धावकों से होगा।  मालूम हो कि फिल्म भाग खेसारी भाग को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है। वहीं एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। फिल्म को मनोज कुशवाहा लिखा है। जबकि संगीतकार ओम झा हैं। फिल्म बनारस के बैकग्राउंड पर बनी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा सहित अमित शुक्ला, अयाज खान, संजय वर्मा, अर्जुन यादव, राहुल शाहू, प्रीतम कुमार, अविनाश मधुकर जैसे कलाकार होंगे।