Khesari Lal Bhojpuri Sad Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं। हाल ही में उनका एक नया सैड सॉन्ग (Bhojpuri Sad Song) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। गाने के रिलीज होने के महज चंद घंटों के अंदर ही इसके 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खेसारी ने इस गाने की सूचना अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है। गाने के बोल हैं ‘जा जान भुला जइह।’ यह गाना डूएट नहीं बल्कि सिंगल वॉयस में गाया गया है जिसे खेसारी लाल ने ही अपनी आवाज दी है। अब तक खेसारी कई भोजपुरी सैड सॉन्ग गा चुके हैं। सारे के सारे गाने उनके हिट रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि उनके अधिकतर सैड सॉन्ग को गीतकार अजीत हलचल और पवन पांडेय ने ही लिखा है।
वायरल हो रहे इस गाने को भी अजीत हलचल ने ही लिखा है जिसे संगीतबद्ध आशीष वर्मा ने किया है। गाने को स्पीड रिकॉर्ड भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने की सूचना खेसारी ने इंस्टाग्राम पर भी दी है। इस गाने को सुन लोगों ने खेसारी को काफी बधाईयां भी दीं।
इससे पहले खेसारी ने बाबा रामदेव को लेकर भी एक सैड सॉन्ग गाया था। वहीं पवन पांडेय का लिखा डोली में गोली मार देब भी काफी हिट रहा है। इसके व्यूज तो 8 करोड़ से भी ज्यादे हैं। इसके आलावा ‘फेल होई हार्ट कार्ड छपाये से पहिले’ और ‘हार्ट पे नाम इयार के बा’ जैसे हालिया खेसारी के सैड सॉन्ग काफी ट्रेंडिंग में रहे। वहीं फरवरी में रिलीज हुआ अजीत हलचल का लिखा गाना- जा जान खुश रहिया हमके भुला के भी खेसारी के हिट सैड सॉन्ग के लिस्ट में है।