Bhojpuri SuperStar Khesari Lal Yadav:  कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते नए नए स्टार्स देखने को मिलते हैं। ऐसे में कपिल के शो को देखने वाले बेसब्री से वीकेंड का इंतजार करते हैं। कपिल के शो में इस बार भोजपुरी जगत के सितारे आ रहे हैं। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और निरहुआ ये दोनों कपिल के शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। ऐसे में कपिल शर्मा के शो का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में कपिल और भोजपुरी एक्टर्स काफी मस्ती मजाक करते दिखाई दे रहे हैं।

कपिल कहते हैं-‘खेसारी सर मैंने सुना कि पहले आपका नाम शत्रुघ्न था।’ ऐसे में खेसारी लाल हां में जवाब देते हैं। खेसारी कहते हैं कि ‘हां पहले था लेकिन अब नहीं है। लोगों ने बदल दिया क्योंकि हमें बहुत बात करने की बीमारी थी, जैसे आपको है।’

ऐसे में कपिल चौंकते हुए कहते हैं – ‘मतलब मेरे को बीमारी है?’  ऐसे में ऑडियंस ठहाका मार कर हंस पड़ती है। इस तरह की मस्ती शो के प्रोमो में चलती दिखाई देती है। इसके बाद खेसारी लाल भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ ‘नून रोटी खाएंगे जिंदगी यूं ही बिताएंगे’ गाने पर डांस करते भी दिखाई देते हैं। देखें वीडियो:-

बता दें, इस बार शो कपिल शर्मा में निरहुआ और खेसारी लाल दोनों भोजपुरी सुपरस्टार्स आने वाले हैं। शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे शो प्रसारित किया जाएगा। इस शो के प्रोमो को सोनी टीवी के अलावा खेसारी लाल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

बताते चलें, हाल ही में भोजपुरी स्टार निरहुआ काफी चर्चा में रहे। एक्टर निरहुआ ने बीजेपी जॉइन कर ली है। निरहुआ उत्तरप्रदेश में आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)