Bhojpuri Cinema, Khesari Lal: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव हर खास मौकों पर अपने गाने (Bhojpuri Song) रिलीज करते हैं। खेसारी लाल अब गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति से सराबोर गाना रिलीज किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गाने के बोल हैं- तिरंगा झुकने ना देंगे। बागी फिल्म का यह गाना यूट्यूब पर आज ही अपलोड किया गया है हालांकि फिल्म पिछले साल ही बड़े परदे पर आ गई थी।
खेसारी लाल के इस गाने को शहर में हुए बम प्लांट के रूप में दर्शाया गया है। गाने में देखा जा सकता है कि खेसारी के शरीर पर खून के छींटें हैं और वह काफी परेशान दिख रहे हैं। वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों मेंं जवान बम की तलाश कर रहे हैं। कभी मंदिर जा रहे हैं तो कभी शॉपिंग मॉल जा रहे हैं। इस गाने में खेसारी फोन पर इंस्ट्रक्शन देते नजर आ रहे हैं। खेसारी लाल की बागी फिल्म सेना के जवानों को लेकर बनाई गई थी। बागी फिल्म में खेसारी लाल खुद एक सेना के जवान की भूमिका निभाई थी।
इस गीत की बात करें तो इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, वहीं संगीत मधुकर आनंद का दिया हुआ है। फिल्म के और भी कई गाने हिट हुए थे। काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल की केमिस्ट्री इस फिल्म में भी काफी पसंद की गई थी जिसे देशभर में 1100 स्क्रिन्स पर रिलीज की गई थी। काजल के आलाव रितू सिंह भी खास भूमिका में दिखीं थीं।
बता दें खेसारी के कई गाने यूट्यूब पर मिलिनय में देखे जा चुके हैं। हाल ही में लहंगा लखनऊआ गाना काफी हिट हुआ था। होली पर उनके कई गीत लगातार रिलीज हो रहे हैं। खेसारी फिल्मों के साथ अपने गाने भी बराबर रिलीज करते रहते हैं।