Bhojpuri Cinema: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी अपकमिंग फिल्म मेहंदी लगा के रखना 3 (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) के प्रोमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। मेहंदी लगा के रखना फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म को लेकर खेसारी की काफी उम्मीदें हैं। इस बीच फिल्म का पहला गाना (Bhojpuri Song) यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के बाद इस गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि मजह 1 दिन में ही 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

गाने के बोल हैं- ओठवा से मधु चुए (Hothwa Se Madhu Chuye)। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ सहर आफ्शा नजर आ रही हैं। आफ्शा खेसारी लाल के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री परदे पर कैसी लगेगी ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव और खूशबू जैन ने मिलकर गाया है। गाने के बोल अजित हलचल ने लिखे हैं और संगीत रजनीश मिश्रा का दिया हुआ है। रजनीश इस फिल्म के निर्देशक भी हैं।

बता दें फ्रेंचाइज का पहला पार्ट ब्लॉक बस्टर साबित हुआ था जिसमें लीड रोल में काजल राघवानी नजर आईं थीं। फिल्म के दूसरे पार्ट को दर्शकों ने नकार दिया था। खेसारी की वह फिल्म फ्लॉप साबित हो गई थी। मेकर्स अब नई कहानी के साथ तीसरा फ्रेंचाइज लेकर हाजिर हो चुके हैं जिसमें आफ्शा के आलावा रितू सिंह भी नजर आने वाली हैं। रितू सिंह पहले पार्ट में भी काजल की बहन का रोल अदा किया था।

गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है,जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के ट्रेलर की शुरूआत खेसारी लाल यादव की बेरोजगारी और निठल्‍लेपन से होती है। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में लव केमिस्ट्री के साथ एक्शन पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि खेसारी लाल यादव लीड एक्ट्रेस आफ्शा को दिल दे बैठते हैं, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाती।