Khesari Lal Yadav Mai Maharani Aa Gail Bhojpuri Geet: शारदीय नवरात्रि शुरू होने में अब बस दो ही दिन बचे हैं। इस बार यह पर्व 22 सितंबर से शुरू हो रहा है और बहुत से भक्तों ने अभी से ही इसकी तैयारियां करना शुरू कर दिया है। अब नौ दिनों तक हर जगह नवरात्रि की काफी धूम देखने को मिलने वाली है। कुछ लोग मां की भक्ति में डूबे नजर आएंगे, तो कुछ डांडिया खेलते हुए इसे मनाएंगे। इसी बीच सिंगर्स भी नए-नए देवी गीत रिलीज कर रहे हैं। भोजपुरी सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव ने भी नवरात्रि से पहले अपना नया गाना ‘माई महारानी आ गईली” रिलीज कर दिया है।
‘माई महारानी आ गईली’ नवरात्रि स्पेशल देवी गीत को तीन दिन पहले यानी 17 सितंबर को GMJ- Global Music Junction- Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस देवी गीत में उनके साथ स्क्रीन पर निशा पांडे नजर आ रही हैं और दोनों माता की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को अभी तक कई लाख लोगों ने देख लिया है।
माता की अराधना करते दिखे खेसारी
नवरात्रि स्पेशल देवी गीत ‘माई महारानी आ गईली’ में देखने को मिलता है कि देवी मां का पंडाल और उनकी मूर्ति देख खेसारी काफी खुश होते हैं और फिर सबको जाके बताते हैं। इसके बाद वह गाने में कहते हैं कि माई महारानी आ गई मेरे गांव में। इसके अलावा गाने में दुर्गा स्वरूप की कई खूबसूरत झलकियां भी देखने को मिलती है। बता दें कि इस गाने को खेसारी ने अपनी आवाज दी है, तो इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। वहीं, गीत के म्यूजिक डायरेक्ट रजनी राजा हैं।
‘माई महारानी आ गईली’ को कम्पोज केआरके यादव ने किया है और कुलदीप ने इसे कोरियोग्राफ किया है। यूजर्स इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा भजन है। एक अन्य ने लिखा कि ये सुंदर और मन को मोह लेने वाले भजन सुनकर मन प्रसन्न हो गया। ऐसे में यह अगर आप भी इस नवरात्रि नए भोजपुरी भजन की तलाश कर रहे हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। खेसारी लाल ने ‘माई महारानी आ गईली’ गीत से पहले ‘तूही हवा पानी बारू हो’, दुर्गा पूजा गीत भी जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान के शो में इस हफ्ते होगा शॉकिंग एविक्शन, ‘बिग बॉस’ लाएंगे ये ट्विस्ट