Khesari Lal Yadav, Bhojpuri ke Gaane, Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने फैंस को नए साल का तोहफा देते हुए एक नया गाना ‘जबसे छोड़ के पहिलकी भागल’ रिलीज किया है। खेसारी के इस गिफ्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और भरपूर प्यार दे रहे हैं। खेसारी का ये सॉन्ग अपने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर छा गया और देखते ही देखते इस गाने के व्यूज 3 मिलियन यानी 30 लाख के पार हो गए।

खेसारी भोजपुरी दर्शकों के साथ ही हिन्दी दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलर हैं और यही वजह है कि खेसारी के हर सॉन्ग को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है। खेसारी का गाना ‘जबसे छोड़ के पहिलकी भागल’ फिलहाल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है लेकिन इस सॉन्ग की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ऐसा लगता है कि जल्द ही मेकर्स इस सॉन्ग का वीडियो भी रिलीज कर देंगे।

जबसे छोड़ के पहिलकी भागल सॉन्ग गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है जबकि इसके बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और संगीत शंकर सिंह ने दिया है। गाने का म्यूजिक काफी जबरदस्त है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। 3 मिनट 30 सेकंड लंबे इस गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इस गाने पर फैंस की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। लोग लिख रहे हैं कि वाह भैया खेसारी आपने एकबार फिर कमाल कर दिया। वहीं एक अन्य यूजर ने खेसारी लाल यादव की तारीफ करते हुए लिखा कि आपने नए साल पर हम लोगों को शानदार तोहफा दिया है आप भोजपुरी की आन बान शान हो।

बता दें कि भोजपुरी के जगमगाते सितारे खेसारी लाल यादव के यूट्यूब पर ऐसे बहुत से गाने हैं जिस पर खेसारी के फैंस ने करोड़ों की संख्या में अपना प्यार लुटाया है। वहीं भोजपुरी के इस सितारे को बार बिग बॉस के घर में भी देखा गया था। खेसारी को पहली सफलता भोजपुरी एल्बम ‘माल भेटाई मेला’ से 2012 में मिली थी और उनकी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से वो रातो रात स्टार बन गए थे।