Khesari Lal Yadav, Bhojpuri ke Gaane, Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘नया साल में करब बवाल’ नए साल पर खेसारी की तरफ से दर्शकों को गिफ्ट है। इस सॉन्ग को भोजपुरी दर्शकों के साथ ही हिन्दी दर्शकों का भी काफी प्यार मिल रहा है। खेसारी के इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अपने रिलीज के कुछ ही घंटों में ये गाना यूट्यूब पर छा गया। इस गाने को कुछ ही घंटों में 3 मिलियन से अधिक व्यूज यानी 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

खेसारी लाल का गाना ‘नया साल में करब बवाल’ यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। इस गाने को खेसारी लाल और खुशबु तिवारी पर फिल्माया गया है। गाने को हर उम्र के दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। गाने के बोल शानदार हैं जो आपको पूरा गाना सुनने पर मजबूर कर देंगे। गाने को खेसारी लाल यादव और खूशबू तिवारी ने गाया है जबकि इसके बोल यादव राज ने लिखे हैं और संगीत रोशन हेगड़े ने दिया है।

गाने की शुरूआत खेसारी लाल की जबरदस्त एन्ट्री से होती है। 3 मिनट 46 सेकंड लंबे इस गाने में खेसारी ने गाना गाने के साथ ही परफॉर्म भी किया है। गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।

गाने में दिखाया गया है कि खेसारी नए साल के मौके पर पार्टी के दौरान अपनी पूर्व प्रेमिका को फोन करते हैं। इस दौरान उनकी प्रेमिका खेसारी को बताती हैं कि उनकी शादी हो चुकी है। खेसारी को जैसे ही उनकी प्रेमिका के शादी के बारे में पता चलता है वैसे ही उनके होश उड़ जाते हैं। खेसारी अपनी प्रेमिका से कहते हैं कि नए साल के मौके पर अगर उनकी प्रेमिका उनसे मिलने नहीं आई तो फिर वो उसके ससुराल में आकर बवाल मचा देंगे। पूरे गाने के दौरान खेसारी और उनकी प्रेमिका के बीच प्यार भरी नोंक झोंक देखने को मिलती है।