Khesari Lal Yadav, Latest Bhojpuri song video Dil To Pagal Hai: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) एक ऐसे सिंगर हैं जिनके महीने में 4 से 5 गाने के वीडियो रिलीज हो जाते हैं। फैन फॉलोइंग भी इतनी जबरदस्त है कि वीडियो के इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल भी हो जाते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो (Dil To Pagal Hai Video) खूब वायरल हो रहा है जो है तो पुराना लेकिन, एकदम नया है। पुराना इसलिए कि यह गाना 11 महीने पहले ही बाजार में आ चुका है जो काफी सुपरहिट भी रहा और नया इसलिए कि इस गाने (Bhojpuri Song) का वीडियो अब जारी किया गया है। इतने बड़े गैप के बाद एक मशहूर गाने का वीडियो जारी किया जाए तो लाजिमी था कि लोग उसे देखने टूट पड़ेंगे। हुआ भी ऐसा ही। खेसारी लाल के फैंस और भोजपुरी गानों को रात-दिन एक कर सुनने वाले जीव एक दिन के भीतर ही इसे वायरल कर दिया।
गाने में आवाज खेसारी लाल ने दिया है और गीत लिखा है अजीत हलचल ने। अजीत हलचल और खेसारी लाल मिलकर कई हिट गाने दे चुके हैं। फेल होई हार्ट, देवर करी घात ए राजा, रोवतारे संईया, नवंबर में चल जइबू जान सहित दर्जनों हिट गाने खेसारी लाल के लिए अजीत हलचल लिख चुके हैं। नवंबर में चल जइबू जान तो हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे खूब देखा सुना जा रहा है।
बात करें इस ताजा वीडियो की तो यह गाना शाहरुख खान के गाने दिल तो पागल है की तर्ज पर गाया गया है। वीडियो में खेसारी के साथ कनक पांडेय नजर आ रही हैं। कनक पांडेय भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री हैं जो रवि किशन से लेकर पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी लाल के साथ काम कर चुकी हैं। कनक हाल ही में खेसारी के एक और गाने- फेल होई हार्ट में भी नजर आ चुकी हैं। इस गाने में भी दोनों की जोड़ी खासी पसंद की गई थी। अब इनका यह वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। वीडियो को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर 8 नवंबर को अपलोड किया गया है।