Khesari Lal, Kajal Raghwani Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा के सपुरस्टार खेसारी लाल यादव कई काफी अंतराल के बाद अपनी फिल्म ‘बागी..एक योद्धा’ (BAAGHI) के गाने रिलीज कर रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर के महीने में रिलीज हुई खेसारी की फिल्म बागी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब इसके हालिया रिलीज वीडियो (Bhojpuri Video Song) को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है जिसके बोल हैं- कुछ त लगाव रहे पिछला जनम के।
गौरतलब है कि इस गाने का ऑडियो वर्जन खेसारी ने 4 महीने पहले ही रिलीज कर दिया था। कई गाने फिल्म के प्रदर्शन के पहले रिलीज की गईं तो कई फिल्म के बाद हुईं। अब तक इसके 5 गाने रिलीज किए जा चुके हैं जिनके व्यूज मिलियन में हैं। ये रहें बागी के सुपरहिट गानें-
मेरे सिवा तुझे कोई देखे तो फूट जाए आंख (3 मिलियन), अंखिया लागेला तोहार लव के स्कूल ह (7 मिलिनयन), जवनिया ई बागी भइल बा( 2 मिलियन से ज्यादा), जवनिया में घून लग जाई( 4 मिलियन से अधिक व्यूज)। वहीं अब हालिया रिलीज गाने- ‘कुछ त लगाव रहे पिछला जनम के’ वीडियो को 1 दिन में 1 मिलयन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बता दें कि (BAAGHI) फिल्म में खेसारी लाल और काजल राघवानी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म भारतीय सेना के जवान पर आधारित थी जिसे काजल राघवानी से प्यार हो जाता है। देशभक्ति का रंग लिए इस फिल्म में काजल और खेसारी की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई थी। चूंकि फिल्म फेस्टिवल सीजन में रिलीज हुई थी लिहाजा इसने बिजनेस भी अच्छा खासा किया था।