Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) ने इस फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में और गाने दे चुके हैं। हाल ही में मेहंदी लगा के रखना 3 फिल्म रिलीज हुई है जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच खेसारी लाल का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इसे गाने को लोग इतना प्यार दे रहे हैं कि 100 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वह ‘बलम जी लव यू’ फिल्म का है। गाने के बोल हैं- ‘डाल दे केवाड़ी में किल्ली’।

बता दें, ‘डाल दे केवाड़ी में किल्ली’ गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर छाया रहा था। साल 2019 के जनवरी महीने में रिलीज हुए इस भोजपुरी गाने पर श्रोता अभी भी अपना प्यार लुटा रहे हैं। खास बात यह है कि इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की केमिस्ट्री ने भी गाने में चार चांद लगा दिए हैं। वहीं काजल राघवानी के लिए प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज देकर काफी मधुर बनाया है। इसके गीत श्याम देहाती ने लिखे हैं वहीं संगीत ओम झा का दिया हुआ है।

बात करें काजल राघवानी की फिल्मों की तो उन्होंने ‘मेहंदी लगाके रखना’, ‘संघर्ष’, ‘बालम जी लव यू’,’सरकार राज’, ‘मैंसेहरा बांधके आऊंगा’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। सभी फिल्मों में काजल के अपोजिट खेसारी लाल यादव ही नजर आए थे। दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद की जाती है। कुछ रिश्तेदार नही चाहते थे कि काजल राघवानी फिल्मों में काम करें हालांकि माता-पिता ने उन्हें खूब सारा सहयोग मिला। ‘बलम जी लव यू’ फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा अशोक सामर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभि शर्मा, स्मृति सिन्हा जैसे कलाकाकारों ने काम किया है। निर्देशक प्रेमांशु सिंह की यह फिल्म श्री रामा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई थी।