Republic Day 2026: हिंदी गानों के साथ-साथ आजकल भोजपुरी गानों को भी काफी सुना जा रहा है। इस इंडस्ट्री में भी हर तीज-त्योहार के लिए गाने बने हैं, फिर चाहे वह होली हो, दिवाली हो, स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस। भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने खुद फिल्मी सॉन्ग के साथ-साथ देशभक्ति और भजनों को अपनी आवाज दी है। अब कुछ ही दिनों में गणतंत्र दिवस आने वाला है। ऐसे में इससे पहले ही सोशल मीडिया पर खेसारी का एक पुराना गाना ‘बोला कहिया अईबा’ फिर से वायरल हो गया है।

‘बोला कहिया अईबा’ देशभक्ति गीत है, जिसे एक साल पहले यूट्यूब पर SRK MUSIC नाम के एक चैनल ने अपलोड किया था। अब तक इस गाने को वहां 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में सिंगर फौजी भाइयों के दर्द को बयां कर रहे हैं, जो बेहद ही इमोशनल है।

यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर सही कह रहे हैं! इन मशहूर हिन्दू भजन को रचने में मुस्लिम कलाकारों का रहा है योगदान

बता दें कि खेसारी लाल यादव का भोजपुरी देशभक्ति गीत ‘बोला कहिया अईबा’ में खेसारी लाल यादव फौजी के लुक में नजर आ रहे हैं, जो घर से आते हैं और अपनी बटालियन के सभी भाइयों के घरवालों का संदेश और प्यार उनके लिए लाते हैं। अंत में वही सवाल ‘कब आओगे?’ पूछते हैं। ये सवाल अपने आप में काफी दर्द भरा और बिलखा देने वाला है। इस गाने के बोल बेहद ही प्यारे हैं, जो दिलों को छू रहा है।

खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी देशभक्ति गाना ‘बोला कहिया अईबा’ उनकी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का है, जिसे बीते साल रिलीज किया गया था। उस फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ था। बहरहाल, भोजपुरी गाना ‘बोला कहिया अईबा’ को खेसारी लाल यादव ने गाया है। इसके लिरिक्स अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। वहीं, अगर आप खेसारी के दूसरे देशभक्ति गाने सुनना चाहते हैं, तो ‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इसके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें