Chhath Bhojpuri Geet: इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इसके ठीक 6 दिन बाद महापर्व छठ का पर्व सेलिब्रेट किया जाएगा और ये 25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाला है, जिसे लेकर लोग के बीच अभी से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। छठ पूजा भोजपुरी लोकगीतों के बिना अधूरी है। सिंगर्स इसके लिए नए-नए गीत रिलीज करते हैं, तो कुछ पुराने गाने भी वायरल हो जाते हैं। अब इसी में से एक भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव का गाना ‘छठ घाटे चली’ फिर से छा गया है।
‘छठ घाटे चली’ गीत को Aadishakti Films नाम के एक यूट्यूब चैनल पर लगभग 5 साल पहले रिलीज किया गया था, जिसे अभी तक 142 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अब भी लोग इसे उतना ही प्यार दे रहे हैं। इस गीत को खेसारी ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘चारदीवारी के अंदर की बात…’, ज्योति ने पति पवन सिंह की पोस्ट का दिया जवाब, बोलीं- हम सत्ता के लिए…
इसके अलावा गाने को म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है। वहीं, गाने को डायरेक्ट सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने किया है। गाने में खेसारी के साथ अंतरा सिंह नजर आ रही हैं और दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। गाने में देखने को मिलता है कि अंतरा, खेसारी के पास आकर बैठती हैं और कहती है कि वह इस बार छठ का पर्व अलग तरह से गा कर मनाना चाहती हैं।
फिर अंतरा अपनी आवाज में खेसारी को गाना सुनाती हैं। इसके बाद खेसारी भी उनके सुर में सुर मिलाते हैं और ‘छठ घाटे चली’ गीत को पूरा करते हैं। ऐसे में अगर आप भी छठ पर्व पर गीत सुनते हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप करवा चौथ पर भोजपुरी गीत सुनना चाहते हैं, तो कल्पना के गाने ‘गाओ सखी मंगल गीत की आज करवा चौथ है’ को सुन सकते हैं। इसके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।