Khesari Lal Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने अलग अंदाज और शानदार गानों से धमाल मचाने वाले खेसारी लाल यादव फैंस के लिए नया सॉन्ग लेकर आए हैं। खेसारी लाल का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘सेटिंग करा के जा’ (Setting Kara K Ja) का ऑडियो सॉन्ग कुछ ही समय पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग ने अपने रिलीज के साथ ही यूट्यूब (YouTube) पर तहलका मचा दिया है।
खेसारी लाल यादव के इस सॉन्ग की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अपने रिलीज के कुछ ही घंटो में इस गाने को 1.7 मिलियन यानी 17 लाख बार देखा जा चुका है। हालांकि उनका ये सॉन्ग ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है लेकिन फिर भी फैंस में इसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। मालूम हो कि खेसारी लाल यादव के अलावा इस गाने में खुशबू तिवारी ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं जो कि काफी शानदार है।
जी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले रिलीज किये जाने वाले इस सॉन्ग में संगीत लॉर्ड जी ने दिया है। जबकि इसे सोनू कुमार पांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिलहाल खेसारी के इस शानदार गाने की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ऐसा लगा रहा है कि जल्द ही मेकर्स इस सॉन्ग का वीडियो फॉर्मेट भी रिलीज करेंगे।
बता दें कि अभी कुछ समय पहले खेसारी लाल यादव बिग बॉस 13 के घर से बेघर हुए थे। हालांकि बिग बॉस के घर में खेसारी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए लेकिन फिर भी फैंस ने लगातार उन्हें घर में बनाए रखा आखिरकार बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के फैसल के चलते खेसारी को घर से बेघर होना पड़ा था। अपनी गायकी में देशी भाषा के प्रयोग के चलते समाज के हर वर्ग को लोगों को खेसारी का गाना खूब पसंद आता है।
भोजपुरी के यूट्यूब किंग के नाम से जाने-जाने वाले खेसारी लाल यादव को पहली सफलता भोजपुरी एल्बम ‘माल भेटाई मेला’ से मिली थी। जिसके बाद खेसारी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट गाने और फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतते चले गए। इसके अलवा खेसारी को उनकी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।