Bhojpuri Cinema: इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री एक विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में है। विवाद भी ऐसा कि दो भोजपुरी फिल्म स्टार आमने-सामने आ गए। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) पर एक गाने (Bhojpuri Gana) की चोरी का आरोप लगा है। और उस गाने पर जो इस सयम एक नया रिकॉर्ड बना चुका है। हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल के गाने- लहंगा लखनऊआ (Lahanga Lakhanuaa) । इस गाने को लेकर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने दावा किया है कि यह गाना उनका है जिसे चुराया गया है। इसको लेकर खेसारी और रितेश के फैंस आमने सामने आ गए। रितेश ने बकायदा लाइव आकर इस गाने को लेकर इससे जुड़े लोगों पर ही नाराज हुए और बोले की दो भाईयों के आपस में लड़ा दिए।
रितेश पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये गाने पहले ही रिकॉर्ड हो गया था जिसको रिलीज हैलो कौन गाने के बाद रिलीज करना था। लेकिन इससे पहले ही खेसारी लाल की आवाज में सेम धुन का गाना रिलीज कर दिया गया। रितेश ने इसको लेकर म्यूजिक कंपनी को ही घेरा। खेसारी लाल का गाना जहां आदिशक्ति से रिलीज हुआ है वहीं इसके बाद रितेश का भी यही गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया। खेसारी लाल का यह गाना 6 जनवरी को अपलोड किया गया है। वहीं रितेश के मुताबिक यह गाना पहले ही रिकॉर्ड हो चुका था लेकिन खेसारी के बाद 7 जनवरी को अपोलड किया गया।
देखें खेसारी का वीडियो-
बता दें इसको लेकर खेसारी लाल ने कहा कि लहंगा लखनऊआ सॉन्ग उन्हीं का है रितेश का नहीं। हालांकि खेसारी ने कहा शायद भूलचूक कहीं हो गई है। रितेश का गाना आशीष वर्मा ने लिखा है जबकि खेसारी लाल के गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है। हालांकि दोनों ही गानों के वीडियो को देखते हुए आपको बहुत सी चीजें एक जैसी ही लगेंगी। मसलन दोनों ही वीडियो की शुरुआत फीमेल एक्ट्रेस की एंट्री से होती है और सेम एंगल से। बस चेहरे अलग हैं। इस बीच खबर है कि रितेश और खेसारी के बीच सुलह हो चुकी है। खेसारी के गाने पर 12 मिलियन व्यूज हैं जबकि रितेश के गाने को 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
देखें रितेश पांडेय का वीडियो-