Karwa Chauth Bhojpuri Song: नवरात्रि खत्म होने के बाद से ही त्योहारों के शुरू होने की लाइन लग जाती है। अक्टूबर के महीने जो सबसे पहला फेस्टिवल आया वह दशहरा था। इसके बाद अब करवा चौथ आने वाला है और फिर दिवाली-छठ की गूंज सुनाई देगी। कोई भी फेस्टिवल बिना गानों और गीतों के अधूरा है। बॉलीवुड हो या भोजपुरी सिनेमा दोनों में ही अलग-अलग फेस्टिवल को लेकर तरह-तरह के सांग्स और गीत बने हैं। अब करवा चौथ आएगा, ऐसे में पूर्वांचल की महिलाएं भोजपुरी करवा चौथ गीत को सुनना काफी पसंद करेंगी।

ऐसे में सोशल मीडिया पर अभी से ही इसके गाने ट्रेंड होने लग गए हैं। चलिए आपको एक ऐसे गीत के बारे बताते हैं, जिसे अभी तक यूट्यूब पर 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इस गीत का नाम है ‘गाओ सखी मंगल गीत की आज करवा चौथ है’। यूट्यूब चैनल Wave Music पर रिलीज किए गए इस भोजपुरी गीत को लोगों ने काफी पसंद किया है और इसकी तारीफ भी की है।

यह भी पढ़ें: ‘दूसरी लड़की को लेकर होटल गए’, बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह के घर पर हंगामा, पत्नी ज्योति ने लगाए गंभीर आरोप

यूट्यूब पर छाया भोजपुरी करवा चौथ गीत

करवा चौथ का दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत खास होता है, क्योंकि इस दिन वह अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं और फिर शाम को पूजा-पाठ करके रात को चांद देखकर व्रत पूरा करती हैं। इस व्रत से पहले अब सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा गाना ‘आज करवा चौथ है’ ट्रेंड हो रहा है। बता दें कि यह भोजपुरी फिल्म ‘जीना तेरी गली में’ का गाना है।

गाने को भोजपुरी सिंगर कल्पना ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके लिरिक्स राजकुमार आर पांडे ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक डायरेक्टर भी वही थे। कल्पना के गाए हुए इस गाने में स्क्रीन पर सुशील सिंह और रिंकु घोष नजर आए हैं। गाने में महिला 16 श्रृंगार करके अपने पति के लिए गाना गाती दिखाई दे रही है और अपनी सखियों के साथ डांस करते भी नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: ‘सिंहोरवा में सेनुरवा’- करवाचौथ से पहले छाया प्रियंका सिंह का ये भोजपुरी गाना, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज