Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का पावन पर्व नज़दीक है और इस शुभ अवसर पर देशभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां ज़ोर-शोर से हो रही हैं। मंदिरों में सुंदर सजावट की जा रही है, बाजारों में बाल गोपाल के लिए झूले, बांसुरी, पोशाक और मुकुट की धूम है।
लोग अपने घरों को सजा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी जन्माष्टमी का रंग चढ़ चुका है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं।
जब वीडियो बनाने की बारी आती है तो लोग हमेशा भगवान कृष्ण से जुड़े भजनों की तलाश करते हैं। इस समय एक पुराना लेकिन बेहद प्यारा गाना फिर से चर्चा में आ गया है, जिसके बोल हैं – “तू ही तो मेरी जान है राधा”।
यह गाना भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने गाया है। इसके बोल अनुपम पांडे ने लिखे हैं और गाने का शानदार संगीत विनय विनायक ने तैयार किया है। यह गाना वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था। अब तक इस गाने को 1.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह जन्माष्टमी सीज़न में फिर से ट्रेंड करने लगा है।
गाने की खासियत इसकी थीम है, जो राधा-कृष्ण के अमर प्रेम को बड़े ही मनमोहक अंदाज़ में प्रस्तुत करती है। गाने में कृष्ण और राधा के बीच की मीठी नोक-झोंक और प्यार भरी बातें दिखाई देती हैं। इसमें श्रीकृष्ण राधा से अपनी प्रिय मुरली मांगते हैं। वह राधा से कहते हैं कि तुम मेरी जान हो और मुझे तंग मत करो, ये मुरली दे दो। इसके बदले में कृष्ण राधा को हर चीज़ देने का वादा करते हैं- माखन, खोया, मिसरी और यहां तक कि मेवा लाने की बात भी कहते हैं।
कब है जन्माष्टमी?
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी शनिवार, 16 अगस्त को मनाई जाएगी।