Bhojpuri Songs On Janmashtami: देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 16 अगस्त को मनाया जाने वाला है। ऐसे में लगभग एक हफ्ते पहले से ही मंदिरों में इसकी धूम दिखने लग गई है। कई मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की सजावट शुरू हो गई है, तो कुछ लोगों ने इसके लिए खरीदारी करना शुरू कर दिया है। इसी बीच बहुत से लोग सोशल मीडिया पर जन्माष्टमी स्पेशल सांग्स सर्च कर रहे हैं और उस दिन के लिए इन्हें अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर रहे हैं।

ऐसे में अब पवन सिंह का एक और गाना ‘राधे राधे’ काफी ज्यादा ट्रेंड हो रहा है, जो जन्माष्टमी के लिए बेस्ट हो सकता है। पवन सिंह, काजल राघवानी और अंंजना सिंह का ये ‘राधे- राधे’ भोजपुरी गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। लगभग 5 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को एक बार फिर लोग काफी प्यार दे रहे हैं, जिसे WWR Hamar Bhojpuriya नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

दिमाग के परखच्चे उड़ा देंगी ये 5 क्राइम-थ्रिलर, वीकेंड बनाना है खास तो ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों को फौरन करें वॉच लिस्ट में शामिल

कान्हा की भक्ति में दिखे लीन

भोजपुरी के तीन बेहतरीन स्टार्स पवन सिंह, काजल राघवानी और अंंजना सिंह की आवाज में सजा ये गाना जन्माष्टमी की फुल वाइब अभी से दे रहा है। इस गाने में दिख रहा है कि सभी मटकी फोड़ने की तैयारी करते हैं और उससे पहले इसे एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं।

गाने में सभी स्टार्स डांस करते हुए रंग जमा रहे हैं और लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में अगर आप भोजपुरी गाना सुनना पसंद करते हैं और किसी नए सॉन्ग की तलाश कर रहे हैं, तो यह अच्छा साबित हो सकता है। इस गाने को काफी लोगों ने देख लिया है।

हालांकि, ‘राधे राधे’ गाने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है कि इसके म्यूजिक डायरेक्टर कौन है, लिरिक्स किसने लिखे हैं आदि। इसके अलावा अगर आप शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘कान्हा दीवाना’ सुनना चाहते हैं, तो उसके बारे में यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।