Ankush Raja New Song: कृष्ण जन्माष्टमी अब नजदीक है। 16 अगस्त, 2025 को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। मंदिरों में साज सज्जा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। बाजारों में बाल गोपाल के लिए झूले, बांसुरी, पोशाक और मुकुट की धूम है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को मनाने की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। लोगों पर जन्माष्टमी का रंग चढ़ चुका है।

सोशल मीडिया पर ढेरों रील्स और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के भजन भी यूट्यूब पर छाए हुए हैं। इसी बीच भोजपुरी स्टार्स के भी कृष्ण भजन की खूब धूम देखने के लिए मिल रही है। एक के बाद एक गाने यूट्यूब पर छाए हुए हैं। इसमें से एक अंकुश राजा (Ankush Raja) का जन्माष्टमी के मौके पर भजन ‘मेरे कान्हा’ वायरल हो रहा है, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

भोजपुरी के स्टार सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का यूट्यूब पर नया कृष्ण भजन वायरल हो रहा है। जन्माष्टमी भजन ‘मेरो कान्हा’ की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है। इसे जीएमजे-ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन-भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसमें अकुंश राजा पैसों का जुगाड़ लगाते नजर आते हैं फिर जब उनको पता चलता है कि मटकी फोड़ने के दो लाख रुपये मिलने वाले हैं तो इस पर दोनों भाई फट से तैयार हो जाते हैं और जन्माष्टमी के रंग में रंग जाते हैं। दोनों झूमकर नाचते दिखाई देते हैं।

जन्माष्टमी स्पेशल भजन ‘मेरो कान्हा’ को अंकुश राजा ने गाया है। इस गाने का म्यूजिक बेहद ही शानदार है, जिस पर हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाएगा। गाने का म्यूजिक छोटे रावत ने तैयार किया है और वीडियो का निर्देशन अनुज आर मौर्या और गोविंद प्रजापति ने किया है। इसके लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं। ये वीडियो कमाल का है और इसे अभी तक डेढ़ मिलियन के करीब व्यूज भी मिल चुके हैं। ‘नगरी हो अयोध्या सी’, सावन में छाया अंकुश राजा का भक्ति गाना, राम नाम में हो जाएंगे लीन | Bhojpuri Adda