Ganesh Chaturthi 2025 Bhojpuri Songs: अगस्त का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। सावन खत्म होने के बाद से ही एक के बाद एक फेस्टिवल आने शुरू हो गए हैं। पहले रक्षा बंधन आया, फिर जन्माष्टमी और अब गणेश चतुर्थी आने वाली है। इस साल गणेश चतुर्थी 26-27 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में कई लोग इस खास मौके पर गणेश जी को अपने घर लेकर आते हैं और विधि-विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना करते हैं और फिर उन्हें 11 दिन के बाद विदा कर देते हैं।
इस समय पर बॉलीवुड और भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड होते है और अब एक बार फिर गणेश चतुर्थी आने से पहले ही यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी भक्ति गाना ‘जय जय हो गणनायक’ काफी वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। उनके इस गाने को यूट्यूब चैनल Lotus Music Bhojpuri ने रिलीज किया है।
भोजपुरी फिल्म ‘डॉक्टर बाबू’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट, कुणाल सिंह राजपूत का अभिनय जीत लेगा दिल
वायरल हुआ खेसारी का ‘जय जय हो गणनायक’
अभी तक लोग जन्माष्टमी की तैयारी कर रहे थे और अब वह गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में जुट गए हैं। ऐसे में गणेश भक्तों को उनके गाने ना सुनने को मिले ऐसे कैसे हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर लगभग एक हफ्ते पहले ही कई भोजपुरी गाने ट्रेंड होने लग गए हैं, उन्हीं में से एक है खेसारी लाल यादव का ‘जय जय हो गणनायक’ सॉन्ग। इस सॉन्ग को देखने के बाद अब भक्ति भाव से भर जाएंगे।
‘जय जय हो गणनायक’ भजन को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है, जो इसी नाम वाली एल्बम का सॉन्ग है। वहीं, इस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है। यूट्यूब पर यह सॉन्ग ऑडियो फॉर्मेट में है, लेकिन इसमें गणेश जी के आगमन को भी बीच-बीच दिखाया गया है। वहीं, खेसारी अपनी आवाज में भगवान गणेश की वंदना करते हुए सुनाई दे रहा है। लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है। इसे साल 2019 में रिलीज किया गया था, जिसे अभी तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।