कोरोना वायरस दुनिया भर में अपना प्रकोप दिखा रहा है। वहीं भोजपुरी में एक के बाद एक नए नए गाने कोरोना वायरस (Corona Virus) पर सामने आ रहे हैं। लोग इन गानों को देख कर हैरान हैं। सोशल मीडिया पर एक और भोजपुरी गाना सामने आया है-‘कोरोना-वायरस बा चोली में’। इससे पहले दो और भोजपुरी गाने जो कि कोरोना वायरस पर सामने आए थे, ऐसे ही दर्शकों ने इन्हें नापसंद किया था। ‘लहंगा में वायरस कोरोना घुसल बा’ और ‘हेलो कौन? कोरोना वायरस’।
होली का ये भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग रिएक्ट कर रहे हैं- ये कैसे गाने बन रहे हैं भोजपुरी में। किसी ने कहा-हद हो गई है बेशर्मी की। तो कोई बोला – कमाल कर दिया, दुनिया मर रही है कोरोना वायरस से, और ये लोग कोरोना के नाम पर मजाक कर रहे हैं और गाना बना कर फूहड़ नाच नाच रहे हैं।’
एक अन्य यूजर कहता- ‘किसी भी बीमारी का ऐसे मजाक न उड़ाओ यार , ये सब फालतू गाना गाकर तुम लोग समाज और भोजपुरी को बर्बाद कर दोगे।’ तो एक यूजर ने कहा- मैं इससे पहले कोरोना वायरस से अफेक्ट हूं, मैं इस गाने को सुन कर मर जाना चाहता हूं।’ तो वहीं एक यूजर ने भड़कते हुए कहा-‘रिपोर्ट करो इस गानो को भोजपुरी समाज को बदनाम कर रहा है।’
‘लहंगा में वायरस कोरोना घुसल बा’ और ‘हेलो कौन? कोरोना वायरस’ भोजपुरी गाने भी सामने आए थे। जिन्हें देख कर लोगों ने गुस्सा प्रकट किया था। इस तरह के गानों के लिए लोग बोलते दिखे थे कि- फूहड़ता की सारी हदें पार कर दी गई हैं।
इतना ही नहीं यूपी के एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस गाने का छोटा सा हिस्सा ट्वीट कर कैप्शन के साथ लिखा- ‘शर्मनाक -एक ओर कोरोना वाइरस से लोग आतंकित हैं, वहीं दूसरी ओर तथाकथित “डायमंड स्टार” गुड्डू रंगीला #Holi की आड़ में फूहड़ता की सारी हदें पार करते हुए इस वाइरस को भौजी के लहंगे में खोज रहे हैं। भोजपुरी संगीत को स्त्री का अश्लील प्रतिरूपण पूर्णतः प्रतिबंधित करना चाहिये।’