Bhojpuri Ke Gaane: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार कहने जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) अपनी आवाज में भोजपुरी गाने कम ही रिलीज करते हैं। अपनी गायिकी से पहचान बनाने वाले निरहुआ का एक भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है जो काफी वायरल हो रहा है। इस गाने का ट्यून भी उनके सबसे चर्चित गाने-निरहुआ सटल रहे से काफी करीब का है। इस गाने में दिनेश लाल संग आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपनी आवाज दी है। एक पति-पत्नी के नोक झोक के तौर पर दर्शाया गए इस गाने ने फैंस की पुराने निरहुआ की याद दिला दी है। इस भोजपुरी लोक गीत में आम्रपाली दुबे निरहुआ से लोन पर फोन दिलाने की बात कह रही हैं।
गाने के शुरुआत में आम्रपाली निरहुआ से कहती हैं कि नया साल आ गया है। सभी अपनी अपनी पत्नियों को कहीं ना कहीं घुमाने ले जा रहे हैं। गिफ्ट भी दे रहे हैं आपने कुछ सोचा है। इसके बाद निरहुआ कहते हैं कि समझ गया जरूर तुम गांव घूम कर आ रही हो और किसी का कुछ देख लिया है। और अब तुमको भी चाहिए। आम्रपाली कहती हैं कि उनको लोन पर फोन चाहिए। निरहुआ राजी हो जाते हैं लेकिन शर्त रखते हैं कि नए साल के जश्न में कोई बाधा नहीं डालेंगी।
बता दें इस गाने ‘लोन पे फोन’ (Loan Pe Phone) को अभी ऑडियो फॉर्मेट में ही रिलीज किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है। नए साल पर निरहुआ-आम्रपाली दुबे के फैंस इस गाने को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है। वहीं म्यूजिक आशीष वर्मा का है। गाने को निरहुआ के ऑफिशियल यूट्यूब पर 31 दिसंबर को ही रिलीज किया गया है। 1 दिन के भीतर ही इस गाने को अब तक 22 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। फैंस इस गाने को लल्लन टॉप गाना बता रहे हैं। आप भी सुनिए-