Shilpi Raj New Bhojpuri Song: आज यानी कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी 2025 देशभर में मनाई जा रही है। इस खास मौके की सभी लोग तैयारियां भी कर चुके हैं। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक के बीच गणपति बप्पा के स्वागत की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है। बप्पा के स्वागत की धूम बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी सेलेब्स तक के बीच देखने के लिए मिलती है। इसी कड़ी में भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के नए भोजपुरी भक्ति गीत ‘ए हो गणेश बबुआ’ ने सुबह-सुबह माहौल भक्तिमय बना दिया है। शिल्पी राज का गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘ए हो गणेश बबुआ’ को गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने नए भक्ति गीत ‘ए हो गणेश बबुआ’ के साथ फैंस के दिलों में छा गई हैं। इस गीत में शिल्पी राज की मधुर आवाज और भक्ति भाव की गहराई सुनने वालों को भक्ति रस में डूबो देती है।

गाने का फिल्मांकन बेहद खूबसूरत तरीके से किया गया है, जिसमें गणपति बप्पा की झांकियां और भक्तिमय माहौल को शानदार तरीके से दिखाया गया है। शिल्पी राज ने अपनी खास आवाज से इस गाने को और भी असरदार बना दिया है। ‘ए हो गणेश बबुआ’ की सबसे खास बात यह है कि इसमें भोजपुरी संस्कृति और धार्मिक आस्था का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है। गाना ना सिर्फ सुनने वालों को भक्ति में सराबोर करता है बल्कि गणेशोत्सव के माहौल को और भी जीवंत बना देता है।

फैंस यूट्यूब पर इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में शिल्पी राज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि यह गाना गणेश चतुर्थी की भक्ति को और विशेष बना रहा है। कुल मिलाकर, शिल्पी राज का ‘ए हो गणेश बबुआ’ गणेशोत्सव पर रिलीज़ होकर इस समय भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे चर्चित भक्ति गीत बन गया है। ऐसे में अगर आप बप्पा का भव्य और भक्तिभाव से वेलकम करना चाहते हैं तो शिल्पी राज के इस गाने को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें; Bhojpuri Song: ‘जब से चढ़ल बा…’ मनोज तिवारी का सुपरहिट भोजपुरी गाना नये कलेवर में हुआ आउट, यूट्यूब पर मचा बवाल