भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हमेशा अपनी फिल्मों और गानों से दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं। फिल्मी गानों के अलावा उनके भक्ति वाले भजन को भी लोग काफी पसंद करते हैं। अब गणेश चतुर्थी 2025 के पावन अवसर से पहले सिंगर का एक पुराना भोजपुरी भजन ‘ए गणेश बबुआ’ काफी पसंद किया जा रहा है। उनके इस सॉन्ग को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं।

खेसारी लाल यादव का भक्ति रूप

खेसारी लाल यादव को आमतौर पर रोमांटिक या फिर डांस नंबर्स गानों के लिए जाना जाता है, लेकिन जब भी वे भक्ति वाले भजन गाते हैं, तो श्रोता उनके भावपूर्ण अंदाज के कायल हो जाते हैं। ‘ए गणेश बबुआ’ में भी उनका यही भक्ति भाव देखने को मिला है। इस गाने में वे गणपति बप्पा की स्तुति करते हुए नजर आ रहे हैं।

Pyaar Mein Hain Hum Pawan Singh Song: पवन सिंह ने जरीन खान संग किया प्यार का इजहार, कहा- ‘प्यार में हैं हम’

गाने की खासियत

गाने में खेसारी लाल यादव ने अपनी मधुर आवाज से भगवान गणेश की महिमा का बखान किया है। इसके बोल इतने सरल और सहज हैं कि हर कोई इसे गुनगुनाने लगे। वीडियो में भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है, जिन्हें देखकर दर्शक भाव-विभोर हो रहे हैं। इस भजन में दिखाया गया है कि कैसे भगवान शिव अपने बेटे गणेश जी की गर्दन काट देते हैं और उसके बाद उन्हें गजानन का चेहरा लगया जाता है।

फैंस की प्रतिक्रिया

हालांकि, गणेश भजन ‘ए गणेश बबुआ’ यूट्यूब पर कई सालों पहले रिलीज हुआ था, लेकिन अब गणेश चतुर्थी से पहले एक बार फिर लोग इसे सुन रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग खेसारी लाल यादव की भक्ति और आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक फैन ने लिखा, “बहुत खूब सॉन्ग खेसारी भैया जी।” वहीं दूसरे ने लिखा, “गणेश चतुर्थी पर इससे सुंदर भजन और क्या हो सकता है।”

त्योहार की रौनक बढ़ा रहा गाना

बता दें कि इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव देशभर में 26-27 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में खेसारी लाल यादव का ‘ए गणेश बबुआ’ इस पर्व की रौनक और बढ़ा देगा।

‘कोमल भाभी’ ने TMKOC को कहा अलविदा? 17 साल बाद शो में होगी नए परिवार की एंट्री