Dinesh Lal Yadav Movie Balma Bada Nadan 2: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पिछले काफी दिनों से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था और बीते दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी मूवी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं, ‘निरहुआ’ की फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर टॉप 20 में ट्रेंड कर रहा है। अभी तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस मूवी में एक्टर का एक अलग और अनोखा अंदाज देखने को मिलने वाला है।
क्या दिखाया गया है ट्रेलर में
‘बलमा बड़ा नादान 2’ के ट्रेलर की शुरुआत एक शादी की खोज से होती है, जहां हीरो की मासूमियत और नादानी देखने को मिलती है। फिर अचानक इसमें तब एक नया मोड़ आता है, जब प्रेम और भरोसे के बीच संघर्ष दिखाई देता है। निरहुआ का किरदार एक भोले-भाले लड़के का है, जिसकी शादी नहीं हो रही और उसके भाईया-भाभी उसे पागल करने की दवाई भी देते हैं।
निरहुआ के अभिनय को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुल मिलाकर बात की जाए तो इस मूवी में मनोरंजन के साथ-साथ काफी इमोशन भी देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म में एक्टर के साथ एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित दिखाई देने वाली हैं और उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है।
फिल्म को लेकर क्या बोले निरहुआ
निरहुआ ने कहा, “यह फिल्म मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है। फिल्म में मेरा जो किरदार है, वह काफी अलग तरीके का है, जिसको निभाना आसान नहीं था, लेकिन निर्देशक महम्मूद आलम और पूरी टीम की मेहनत से यह संभव हुआ। दर्शकों का जो प्यार मुझे ट्रेलर पर मिल रहा है, वह वाकई खास है। मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।”
‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर कोलकाता में हुआ जमकर बवाल; अग्निहोत्री बोले- तानाशाही नहीं चलेगी