Dinesh Lal Yadav Movie Balma Bada Nadan 2: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने स्टार हैं। उनके अभिनय के साथ-साथ लोग उनके सिंगिंग के भी काफी दीवाने हैं और उनके गाए हुए गाने को बहुत पसंद करते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए अब इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो गया।

भोजपुरी फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ के फर्स्ट लुक रिलीज पोस्टर में देखा जा सकता है कि ‘निरहुआ’ दूल्हे बनकर सेहरे में सजे हुए नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की कहानी में शादी और रिश्तों से जुड़े रोचक मोड़ की तरफ इशारा करती है। बता दें कि इसका फर्स्ट लुक MADZ मूवीज और आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर तले पेश किया गया है, जिसे ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और राजकुमार सिंह प्रस्तुत कर रहे हैं।

प्रेमानंद महाराज ने गुरमीत चौधरी को याद दिलाया भगवान राम का वनवास, टीवी के ‘सीता-राम’ ने लिया धर्म गुरु का आशीर्वाद

मजेदार होगी फिल्म की कहानी

अपनी फिल्म को लेकर बात करते हुए निरहुआ ने कहा कि यह सिर्फ एक मनोरंजक कहानी नहीं है, बल्कि इसमें भावनाओं, रिश्तों और समाज के बदलते नजरिए को भी दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले पार्ट को दर्शकों ने जिस तरह प्यार दिया, उसने टीम का हौसला बढ़ाया है और इस बार इसे और बड़े लेवल पर बनाया गया है। दिनेश के मुताबिक, फिल्म में दर्शकों को दमदार एक्शन, दिल को छू लेने वाले गाने और पारिवारिक ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जो उन्हें शुरू से लास्ट तक स्क्रीन से बांधे रखेगा।

बता दें कि ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का निर्देशन और कथा लेखन महमूद आलम ने किया है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं। निर्माता महमूद आलम और समीर आफताब ने इस फिल्म के निर्माण में कोई कमी नहीं छोड़ी है, जबकि सह-निर्माता मकसूद आलम, मंसूर आलम, सल्लाउद्दीन और साहेब हुसैन ने इसे मजबूती दी है। फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव, विनय बिहारी और जाहिद अख्तर ने लिखे हैं, जबकि संगीत मधुकर आनंद का है, जिनके गीत और धुनें भोजपुरी दर्शकों के बीच पहले से ही काफी फेमस हैं।

स्टारकास्ट की बात करें, तो फिल्म में निरहुआ के अलावा ऋचा दीक्षित, विजय महादेव गोस्वामी, पुष्पा वर्मा, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोड़ा, अंजली चौहान, कादिर शेख, रत्नेश वर्मावाल, नीलम पांडेय समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।

Aishwarya Rai Net Worth: 7 साल और 2 फिल्में फिर भी 900 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, जानें कैसे करती हैं कमाई

Live Updates