Coronavirus Lockdown New Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों का क्रेज फैंस में काफी है जिसके चलते भोजपुरी गाने हर मौके पर रिलीज हो जाते हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया था। ऐसे में पीएम मोदी की आवाज को बुलंद करने के लिए एक भोजपुरी गाना ‘5 अप्रैल के दिया लेके बारी ह लोग 9 बजे रात में’ रिलीज हुआ है। इस गाने के माध्यम से दर्शकों से 9 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिया,मोमबती और फोन के टॉर्च अपने घर से जलाने को कहा गया है।
इस गाने का शीर्षक है ‘5 अप्रैल के दिया लेके बारी ह लोग 9 बजे रात में’। इस गाने को लल्लू साजन ने गाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को फैंस से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। 3 मिनट 47 सेकंड के इस गाने का ऑडियो ही रिलीज किया गया है।
‘5 अप्रैल के दिया लेके बारी ह लोग 9 बजे रात में गाने को हर उम्र के दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। गाने के बोल शानदार हैं जो आपको पूरा गाना सुनने पर मजबूर कर देंगे। गाने को लल्लू साजन ने आवाज देकर पीएम मोदी के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का काम किया है जबकि इसके बोल अशोक आशिक ने लिखे हैं। इस पूरे गाने के बोल भी दर्शकों को खासा पसंद आ रहे हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस ने हमारी आस्था, परंपरा, विश्वास, विचारधारा पर हमला बोला है। हमें इन्हें बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना वायरस को परास्त करना है। आज आवश्यकता है कि सभी मत, पंथ, विचारधारा के लोग एकजुट होकर कोरोना महामारी को परजित करें।’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे घर की सभी लाइट्स बंद करके दीपक, मोम बत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। 9 मिनट तक ऐसा करना है। यह प्रकाश उजागर करेगा कि कोरोना के खिलाफ हम सब मिलकर एकसाथ लड़ रहे हैं। बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इस वक्त पूरे भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन है। इस वक्त भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 56 हो गई है वहीं इससे संक्रमित लोगों का आकड़ा 2300 के पार चला गया है।