Pawan Singh Bhojpuri Devi Geet Chunariya Lahre Maai Ke: शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं और इस खास मौके पर भोजपुरी सिनेमा के कई गायक नए-नए देवी गीत यूट्यूब पर रिलीज कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में पावर स्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में उन्होंने माता का नया भजन ‘चुनरिया लहरे माई के’ रिलीज किया, जिसे दो दिन में ही लाखों लोग देख चुके हैं और बहुत से भक्त इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस गीत में अभिनेता माता की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।

पवन सिंह के नए भोजपुरी देवी गीत ‘चुनरिया लहरे माई के’ को Pawan Singh Official नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 25 सितंबर रिलीज किया गया है, जिसे अभी तक लगभग 2 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस गाने में उनके साथ स्क्रीन पर चांदनी सिंह दिखाई दे रही हैं और दोनों की जोड़ी लोगों को काफी अच्छी लग रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस’ के घर से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

भक्ति में लीन दिखे पवन सिंह

‘चुनरिया लहरे माई के’ भोजपुरी देवी गीत में चांदनी सिंह हाथ में कलश लिए नजर आती हैं, वहीं पवन सिंह माता की मूर्ति लिए दिखाई देते हैं और फिर दोनों मां की भक्ति में लीन हो जाते हैं। बता दें कि इस गाने को पवन सिंह ने आवाज दी है और इसके लिरिक्स आलम दिलशाद ने लिखे हैं। वहीं, इसके म्यूजिक डायरेक्टर अजय सिंह एजे और सरगम ​​आकाश हैं।

यह गाना लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि नवरात्रि का पर्व पवन सिंह के गाने के बिना अधूरा हैं, तो किसी ने लिखा कि यह बहुत ही अच्छा गीत है। बता दें कि पवन सिंह दो हफ्ते तक ‘राइज एंड फॉल’ शो में नजर आए। हालांकि, दो हफ्ते बाद वह शो से बाहर आ गए। गाने के अलावा उनकी फिल्म ‘मोहरा’ भी आ रही है, जिसकी जानकारी कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। पवन सिंह की यह मूवी निर्देशक-निर्माता अरविंद चौबे के साथ कर रहे हैं, जो शानदार एक्शन पैक्ड फिल्म होने वाली है।

यह भी पढ़ें: ‘वह मेरे पीछे पड़ी थी’, श्रीदेवी चाहती थीं बोनी कपूर करवा लें हेयर ट्रांसप्लांट, निर्माता बोले- मुझे बाल लगाने की…