Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्षों के बाद अपनी पहचान को स्थापित किया है। मौजूदा दौर में वह भोजपुरी के काफी लोकप्रिय एक्टर बन चुके हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादे है। हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कुछ दिव्यांग बच्चों के साथ पांत में बैठकर खाना खा रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो देवघर का है। वीडयो को बिक्की बबुआ एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में खेसारी लाल जमीन पर बैठ दिव्यांग बच्चों के साथ पत्तल में खाना खा रहे हैं।

वीडियो बनाने वाला शख्स खेसारी लाल से पूछता है कि भैया कैसा लग रहा है इनके साथ बैठकर खाना खाने में। जवाब में खेसारी लाल भावुक होते हुए कहते हैं कि यही तो असली खुशी है। हम रोज होटल में खाते हैं लेकिन वह आनंद नहीं मिलता है जितना इन बच्चों के साथ खाने में हो रहा है। खेसारी लाल आगे कहते हैं कि कितने दिनों बाद ऐसे मैं खा रहा हूं। अपना गांव याद आ गया। गांव की यादें भूला तो नहीं हूं लेकिन अब वहां ऐसा माहौल ही नहीं मिलता

एक सुपरस्टार के इस तरह दिव्यांग बच्चों के साथ खाना खाते हुए देख लोग खेसारी की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-एक ही दिल है कितनी बार जितोगे खेसारी भाई जिंदाबाद। एक अन्य यूजर ने लिखा-खेसारी भैया आप गरीबों के भगवान हैं। इसके साथ ही एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया-भाई आप बहुत दिलवाले हो। दिल से आपको धन्यवाद। वहीं एक और यूजर ने खेसारी की तारीफ करते हुए लिखा-खेसारी भइया बहुत बहुत धन्यवाद, हम दुआ करेंगे कि सबकी सोच आप ही के जैसा हो।

बता दें खेसारी लाल काफी समजा सेवा करते हैं। हाल ही में बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए उनकी बुनियादी जरूरत की कई सारी चीजें दान की है। वह बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं। खेसारी लाल फिलहाल अपनी फिल्म भाग खेसारी भाग की शूटिंग में व्यस्त हैं।