Bhojpuri Songs: महामारी हो, बाढ़ हो या कोई भी प्राकृतिक आपदा हो, भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) वालों का एक तबका ऐसी परिस्थितियों पर फौरी तौर पर गाने बना देने में माहिर है। इस बीच चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई भोजपुरी गाने वायरल हो रहे हैं जिसमें संवेदना कम एंटरटेनमेंट ज्यादा है। लिहाजा यूजर्स इन गानों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

बात करते हैं खुश्बू उत्तम और प्रवीन उत्तम के गाने- हैलो कौन कोरोना वायरस (Hello Kaun Corona Virus Song) की। इस गाने में दो प्रेमियो के फोन पर बातचीत को दिखाया गया है। प्रेमी, प्रेमिका को फोन लगाता है जो चीन से लौट कर आया होता है। प्रेमिका से वह मिलने की गुजारिश करता है। लेकिन प्रेमिका यह कहकर उससे मिलने से इंकार कर देती है कि तुम चीन से कोरोना वायरस लेकर आए हो। साथ ही पूछती है कि तुमने वहां चमगादड़ और सांप खाए हो। प्रेमी पहले मना करता है फिर कंफेस करता है कि हां, वह ये सब खाया था। इस दौरान वह सांप के सूप का बखान भी करता है।

पूरे गाने के विजुएल में दोनों के बातचीत के अलावा चीन के कुछ अस्पताल और मेडिकल स्टोर के दृश्य दिखाए गए हैं। इतने संवेदनशील मामले पर घटिया लिरिक्स और मौज लेते हुए गाने को लेकर यूजर भड़क गए हैं। इसकी सिंगर खुश्बू उत्तम को लोग काफी लताड़ लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लोग मर रहे हैं। जान जा रही है। सब कोई प्रार्थना कर रहा है कि जल्दी ये खत्म हो और आपलोग टीआरपी के लिए कुछ भी बना देते हैं, शर्म करो…।

एक यूजर ने लिखा- इतने लोगों की जान चली गई और तुम लोग बीमारी का मजाक बना रहे हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई ये मजाक नहीं है सीरियस रहो यार। इंसानियत का मजाक बनाने को लेकर एक अन्य यूजर ने लिखा कि शर्म है तुम पर। इंसानियत नाम की चीज है कि…आप जैसे लोगों के वजह से बिहार और उसके कल्चर को मजाक बनाकर रख दिया है। बहुत सम्मान करता था खुश्बू जी आपका..ऐसे गाने की उम्मीद नहीं थी। यूजर के कमेंट पर चैनल ने सफाई देते हुए लिखा कि पूरा गाना सुनो फिर अपना ज्ञान बताना ठीक है। यूजर ने लताड़ लगाते हुए जवाब दिया, सुना है तभी कमेंट करने पर मजबूर हुआ।

इसके साथ एक अन्य यूजर ने लिखा- मैडम आपके गाने का लिरिक्स औऱ म्यूजिक से तो ऐसा लग रहा है कि आप को कोरोना वायरस जैसे महामारी नहीं कोई फेस्टिवल लग रहा है। कोरोना पर ऐसे और कई भोजपुरी गाने बने हैं जिनके बोल पर लोग आपत्ति जता रहे हैं।

गौरतलब है कि चीन (China) के हुबेई प्रांत वुहान में फैले कोरोना वायरस से वहां का जनजीवन खतरे में पड़ चुका है। वायरस के प्रभाव में आकर अब तक 2000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं 75,465 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस का प्रभाव झिंजियांग वीगर स्वायत्त क्षेत्र (XUAR) सहित चीन में अन्य भीड़भाड़ वाली जेलों में भी पहुंच चुका है।