Bhojpuri Gana: होली के सेलिब्रशन में अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने एक नया मजेदार होली सॉन्ग रिलीज कर फैंस को सरप्राइज दिया है। भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) का नया होली सॉन्ग Victory Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर अभी कुछ ही समय पहले रिलीज किया गया है। गाने का नाम है काका हो काका (Kaka Ho Kaka)।

पवन सिंह का होली सॉन्ग काका हो काका का वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। 3 मिनट 32 सेकंड के इस गाने को कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इससे पवन सिंह के स्टारडम का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस गाना के बोल काफी शानदार हैं जिसे आजाद सिंह ने लिखा है जबकि म्यूजिक दिया है आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने । फिलहाल इस गाने का ऑडियो रिलीज किया गया है ऑडियो सॉन्ग की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ऐसा लगता है कि जल्द ही इस गाने का वीडियो रिलीज कर दिया जाएगा। फैंस को बेसब्री से वीडियो सॉन्ग का इंतजार है।

इससे पहले पवन सिंह के सुपर हिट होली सांग ‘भईया रंगले नया साड़ी’ गाने ने भी यूट्यूब पर काफी धूम मचाई थी। भईया रंगले नया साड़ी के आलावा भी पवन सिंह के रिलीज हुए कई होली गानें वायरल हो चुके हैं जिसमें भऊजी फेकतारी हर हर और अरे मोरे साली जैसे होली सॉन्ग पर लोगो ने खूब अपना प्यार लुटाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पवन सिंह का नया गाना काका हो काका भी यूट्यूब पर धमाल मचाएगा और जल्द ही लोगों के जुबां पर चढ़ जाएगा।

बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। पवन के गानों को भोजपुरी भाषा के ही नहीं बल्कि हिंदी भाषा के लोग भी काफी पसंद करते हैं इसकी चलते कुछ ही समय में रिलीज हुआ उनका गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। पवन सिंह का नया गाना काका हो काका भी काफी शानदार है ऐसे में इस गाने का हिट होना भी लगभग तय है।