Jannat Zubair Rahmani: भोजपुरी का एक पॉप वर्जन गाना लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। ‘भैया जी’ नाम के इस गाने में टीवी एक्ट्रेस और टिक टॉक स्टार जन्नत जुबैर रहमानी ने एक्टिंग की है। भोजपुरी का यह वीडियो सॉन्ग इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने की खास बात यह है कि इसमें देसी बीट्स के साथ रैप और पॉप वर्जन का इस्तेमाल किया गया है। भोजपुरी माटी के वैसे लोग जो पंजाबी गानों को काफी पसंद करते हैं, इस गाने में उसका फील ले पाएंगे। सोनी म्यूजिक इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया है। इस गाने को रैपर यवार (Yawar) ने गाया है। गाने की बात करें तो यह बेहद आकर्षक है। इलेक्ट्रॉनिक और देसी बीट्स के मिश्रण ने इस गाने को काफी दिलचस्प बना दिया है। बीच-बीच में यवार का रैप काफी कमाल लगता है। इसके साथ ही टिक-टॉक क्वीन जन्नत जुबैर की मौजूदगी ने इस गाने में जान डाल दिया है।

इस गाने के बाबत जन्नत का कहना था कि भईया जी एक मजेदार कॉन्सेप्ट के साथ एक अनूठा सॉन्ह है। जब मैंने इसे सुना तो मुझे गाना बहुत पसंद आया और मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी। यह वीडियो मेरे एक अलग पक्ष को लाता है। वहीं नॉर्थ रेपर्टायर सोनी म्यूजिक इंडिया के प्रमुख पवनेश पजनू के मुताबिक ‘भैया जी’ कोई प्रयोग नहीं है। यह एक शैली है जिसे हम विकसित करना चाहते हैं। विश्वास करते हैं कि उम्र और वर्गाें के साथ भौगोलिक स्थितियों के हिसाब से इसे पसंद किया जाएगा।

बता दें यावर कश्मीर के रहने वाले हैं। उनकी रैपर के तौर पर पहचान है। श्रीनगर के एसएसएम कॉलेज से उन्होंने इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही वह देशभर में अपने स्थानीय गीतों को पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं। दूसरी तरफ उनके इस कि इस गाने से भोजपुरी इंडस्ट्री में पॉप गायिकी की एक नई धारा चालू होने की शुरुआत हो चुकी है। लोग इस गाने पर अपना प्यार जता कर इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं जो म्यूजिक कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं। यह गाना धीरे-धीरे भोजपुरी सुनने वालों के प्लेलिस्ट में शामिल हो रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)