भोजपुरी म्यूजिक लवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इंडस्ट्री के पॉपुलर सितारे अपने नए-नए गानों के जरिए लोगों को दीवाना बनाने का काम करते रहते हैं। इतना ही नहीं, कुछ मशहूर कलाकारों के पुराने गाने भी ट्रेंड करते रहते हैं। आज अंकुश राजा का नया गाना रिलीज हुआ है। इसके वीडियो को भी खासा पसंद किया जा रहा है और सॉन्ग ने यूट्यूब पर दस्तक देने के बाद से ही लोगों को दीवाना बनाने का काम किया है। आइए इस सॉन्ग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर अंकुश राजा अपना नया गाना लेकर आ चुके हैं। उनके नए गाने का नाम ‘रुपया से किन लेब’ है। रविवार को उनके नए गाने ने यूट्यूब पर दस्तक दी। रिलीज होने के कुछ घंटों के अंदर ही उनका यह गाना सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है।
म्यूजिक वीडियो में अंकुश राजा को उनकी ऑनस्क्रीन पार्टनर मुस्कान के साथ दिखाया गया है। गाने के लिरिक्स के जरिए मुस्कान ने अंकुश को समझाया है कि उनके ऊपर लाखों लोग मरते हैं। इस वजह से उन्हें अपने रवैये में थोड़ा सुधार करना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि तुम्हारे जैसे रूप को वो पैसा देकर भी खरीद सकते हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें: कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, OTT पर इन सीरीज ने दिए हैं एंटरटेनमेंट के नए लेवल
गाने पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
यूट्यूब पर कमेंट सेक्शन में फैंस ने गाने पर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपके गाने ने बिल्कुल पवन सिंह के सॉन्ग जैसा मूड बना दिया है। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, क्या खूब गाना है। मैंने तो वीडियो भी बना ली है। इसके अलावा, ज्यादातर लोगों ने गाने पर लव इमोजी के जरिए प्यार जाहिर किया है। अगर आपने इस सॉन्ग को अभी तक नहीं सुना है, तो इसका लुत्फ यूट्यूब पर उठा सकते हैं। अंकुश राजा ने भी सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस सॉन्ग को डीजे पर जगह मिल पाती है या नहीं।
