Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी अभिनेता-सिंगर पवन सिंह और उनकी वाइफ ज्योति सिंह के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सबसे पहले पावर स्टार की वाइफ ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक्टर के लिए काफी सारी चीजें कहीं और कई इल्जाम भी लगाए। इसके बाद पवन सिंह ने एक पोस्ट कर उन सभी आरोपों का जवाब दिया और अब एक बार फिर ज्योति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, चलिए जानते हैं कि इस बार उन्होंने क्या लिखा है।
पवन सिंह के पोस्ट का दिया जवाब
दरअसल, पवन सिंह ने 6 अक्टूबर को एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ज्योति सिंह क्या यह सच नहीं है कि कल आप मेरे सोसाइटी में आई, मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और लगभग 1:30 घंटे हम लोगों की बातचीत हुई। आपकी बस एक ही रट… मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो मेरे बस में नहीं है। मैंने पुलिस बुलाई ताकि कोई अनहोनी ना हो। अब उनके इस पोस्ट का ज्योति सिंह ने जवाब दिया है।
ज्योति सिंह ने लिखी ये बात
ज्योति ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आदरणीय पति देव पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ– यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है। हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं। आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है। मैं जानती हूं कि में अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं। अगर आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं और जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है। मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे।”
यह भी पढ़ें: ‘दूसरी लड़की को लेकर होटल गए’, बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह के घर पर हंगामा, पत्नी ज्योति ने लगाए गंभीर आरोप