Bhojpuri Actor Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर और पॉवर स्टार पवन सिंह बचपन से ही गाने गाते आ रहे हैं। पवन के चाचा अजीत सिंह ही उनके गुरु रहे हैं।वह गांव-गांव स्टेज शो कराने अपने साथ पवन सिंह को ले जाया करते थे। पवन सिंह का इसी दौरान एक गाना ना सिर्फ हिट हुआ था बल्कि म्यूजिक कंपनियों की घर पर कतार लग गई थी। मजेदार बात यह है कि खुद पवन सिंह और चाचा अजीत सिंह को भी पता नहीं था कि उनके भतीजे का एक गाना हिट हो गया है और उसके गाने की कैसेट की डिमांड बढ़ गई है। दरअसल डाल्टनगंज के एसपी के विदाई समारोह में पवन सिंह वहां परफॉर्म करने गए थे। वहीं पवन के गाए एक गाने को साउंड वाले ने रिकॉर्ड कर कैसेट बनवा दिया था जिसकी भनक पवन सिंह को भी नहीं थी।

एक इंटरव्यू में इस पूरे वाकये के बारे में पवन सिंह ने बताते हुए कहा था- ‘डाल्टनगंज में हुए शो के 3 साल बाद जब भी कोई मेरे घर आता था पापा और चाचा से लोग कहा करते थे कि हमने पवन सिंह के गाने का कैसेट सुना है। मेरा परिवार इस बात पर विश्वास ही नहीं करता था क्योंकि ऐसा कोई गाने का कैसेट आया ही नहीं था। बाद में पता चला कि उस साउंड वाले ने ही मेरे उस स्टेज शो में गाए गाने को रिकॉर्ड कर कैसेट जारी कर दिया था।’

पवन सिंह आगे कहते हैं, ‘साउंड वाला भी जब मेरे घर आया थो बताया कि उस गाने की कैसेट का हर कोई डिमांड करता था। किसी ने उसको सलाह दिया कि जब इतने लोग गाने को लेकर उत्सुक हैं तो कैसेट को आधिकारिक तौर रिलीज ही क्यों नहीं कर देते हो। इसके बाद साउंड वाले ने दिल्ली जाकर उस गाने की मिक्सिंग कर ‘ओढ़निया वाली’ के नाम से रिलीज कर दिया गया। गाना पहले ही हिट हो गया था। उस गाने को सुनकर म्यूजिक कंपनियों की घर पर कतार लग गई थी।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)