Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव भोजपुरी के एक लोकप्रिय एक्टर के साथ-साथ एक डिमांडिंग सिंगर भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके गानों सहित लाइव शो तक के कई वीडियोज बहुत तेजी से वायरल होते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने में वह भोजपुरी की खूबसूरत हीरोइन काजल राघवानी संग एक शादी के फंक्शन मे नजर आ रहे हैं जहां दोनों एक-दूसरे के साथ नैन मटक्का करते नजर आ रहे हैं। खूबसूरत तरीके से फिल्माए गए इस गाने को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गाने के कुछ यूं बोल हैं- ‘मुस्की मार के जे बोलेला करेजवु करेजा में उतर जाला हो।’ वायरल हो रहा यह गाना उनकी फिल्म ‘मैं सेहरा बांध के आउंगा’ का है। कुछ ही महीने पहले अपलोड हुए इस गाने पर 4 मिलियन से ज्यादा के व्यूज आ चुके हैं।
गाने को मशहूर गीतकार प्यारे लाल यादव ने लिखा है जबकि रजनीश मिश्रा ने इसको कंपोज किया है। गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। दोनों की आवाज पहले भी कई गानों में कमाल कर चुकी है। इस बार भी इसका असर साफ दिख रहा है। दोनों की आवाज में सरसो के सगिया गाना काफी हिट हुआ था।
गाने की बात करें तो इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी एक-दूसरे को छेड़ रहे हैं। दोनोंं अपनी भावनाओं इशारों-इशारों में ही व्यक्त कर रहे हैं। भीड़ में लोगों से छुप-छुप कर एक-दूसरे को देखते हैं और शरारत करते हैं। शादी वाले सीक्वेंस में फिल्माए इस गाने में काजल और खेसारी की कमेस्ट्री को उनके फैंस हमेशा की तरह काफी पसंद कर रहे हैं। ‘मैं सेहरा बांध के आउंगा’ को डायरेक्ट रजनीश मिश्रा ने किया है। साल 2018 में आई इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था। काजल के आलाव गार्गी पंडित भी लीड रोल में थीं।