भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी गाने आजकल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। ऐसे में वहां के मेकर्स भी नई-नई मूवी अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं। हाल ही में 15 अगस्त वाले दिन दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर जारी किया गया और इसके बाद अब 16 अगस्त को जन्माष्टमी के खास मौके पर सत्यम सिने विजन बैनर के तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘डॉक्टर बाबू’ का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है।
कुणाल सिंह राजपूत, श्रुति राव और प्रमोद शुक्ला स्टारर इस फिल्म का फर्स्ट लुक काफी इंटरेस्टिंग बनाया गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने पोस्टर में जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी गई थी। बता दें कि फिल्म का निर्देशन अरुण तिवारी ने किया है और इसके निर्माता हरे कृष्ण दूबे हैं।
कैसा है ‘डॉक्टर बाबू’ का फर्स्ट लुक
‘डॉक्टर बाबू’ फिल्म के फर्स्ट लुक में एक्टर कुणाल सिंह राजपूत डॉक्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं, तो वहीं एक्ट्रेस श्रुति राव काली साड़ी पहने मांग में सिंदूर लगाए दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के सुरियावां के अलग-अलग इलाकों में की गई है। हर तरह के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई ये फिल्म फैमिली एंटरटेनमेंट और सामाजिक है, जोकि दर्शकों का पूरा मनोरंजन करने वाली है। इस फिल्म को लेकर के फिल्म निर्माता हरे कृष्ण दूबे और निर्देशक अरुण तिवारी बहुत ही उत्साहित हैं।
फिल्म की कास्ट और अन्य चीजें
बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘डॉक्टर बाबू’ में कुणाल सिंह राजपूत, श्रुति राव के अलावा प्रमोद शुक्ला भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी शानदार केमेस्ट्री नजर दिखाई देगी। फिल्म की कहानी सभा वर्मा ने लिखी है। वहीं, इसके गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, मुन्ना दूबे, रमेश राज मौर्य हैं और संगीतकार मनोज भास्कर व मुन्ना दूबे हैं।