Samar Singh: भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) के साथ तू धरावेला थरेसर गाने से चमके समर सिंह (Samar Singh) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह आयोजन डिशूम चैनल की तरफ से आयोजित किया गया था जिसमें खेसारी लाल भाग खेसारी भाग (Bhag Khesari Bhag) की हीरोइन स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) के साथ पहुंचे थे। साथ में समर सिंह भी मौजूद होते हैं। स्टेज पर खेसारी अपना परफॉर्मेंस दे रहे होते हैं उसके बाद समर सिंह को बुलाते हैं। समर सिंह की एंट्री उनके गाने (Bhojpuri Song) थरेसर पर होती हैं। लुंगी, गमछे में समर सिंह की खेसारी के साथ डांस का मुकाबला होता है। इस मुकाबले को देख वहां मौजूद लोग झूम उठते हैं। अब यह भोजपुरी डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें यूट्यूब पर अब तक इसे 16 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बता दें आजमगढ़ में जन्में समर सिंह आज भोजपुरी के मशहूर गायकों में शुमार हो चुके हैं। जौनपुर पूर्वांचल विश्वविद्याल,जौनपुर से अपना स्नातक पूरा किया है। भोजपुरी में सफल गायक बनने से पहले वह छोटे-मोटे लाइव शो किया करते थे। गन्ना के रस गाने से थोड़ी बहुत पहचान मिली। इसके बाद रतिया कहाँ बितवला गाने से काफी हिट हुए थे समर सिंह। इसके आलावा ‘समोसवा खियाई द ये सईंया’ गाना भी काफी हिट हुआ था।

संगीत की तरफ समर सिंह के झुकाव की बात करें तो उनको संगीत से बचपन से ही लगाव था। समर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह बचपन में रैलियों में जाते थे तो वहां भी वह गाया करते थे। यही वजह रहा कि परिवार के लोग अध्यापन से जुड़े रहे लेकिन समर सिंह ने अपनी राह संगीत को चुना।

परिवार के लोग नहीं चाहते थे समर गाना गाएः

परिवार के लोगों ने समर सिंह का इस लाइन में आने को लेकर काफी विरोध किया था। लेकिन संगीत के क्षेत्र में नाम और पहचान जब मिलने लगा तो परिवार के लोगों का मन बदल गया। समर सिंह का पहला गाने का एलबम 2002 में आया था। इसके बाद गन्ना का रस और रतिया कहां बितवला ना गाने से रातों रात भोजपुरी के स्टार गायक बन गए।