Khesari Lal And Amrapali Dubey Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव का भोजपुरी सुनने देखने वालों के बीच एक अलग ही पैठ है। उनके गाने धड़ाधड़ रिलीज होते हैं और सब के सब वायरल हो जाते हैं। हाल ही में उनका एक गाना ‘मरद अभी बच्चा बा’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने में उनके साथ इंटरनेट सेंसेशन आम्रपाली दुबे भी हैं। गाने में आम्रपाली दुबे काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। खेसारी लाल और आम्रपाली की जोड़ी गाने में धमाल कर रही है। इस सॉन्ग को फिल्म में एक आइटम नंबर की तरह पेश किया गया है। फिल्म में स्टेज पर परफॉर्म कर रहीं आम्रपाली दुबे के इर्द-गिर्द भीड़ खड़ी है।

गाने में खेसारी और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री देखते ही बन रही हैं। यही वजह है कि इस गाने को लोग बार-बार देख रहे हैं। अब तक इस गाने को 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खेसारी के ‘सरसो के सगिया’ और ‘ले अइहा बंगलिया से दवइया ये बालम’ गाने में अपनी आवाज से जादू बिखेर चुकी प्रियंका सिंह ने एक बार फिर इस गाने में खेसारी के साथ मिलकर जादू चलाया है।

बता दें गाने को पवन पांडेय ने लिखा है और संगीत से सजाया है मधुकर आनंद ने। गाने को प्रोड्यूस अरविंद आनंद ने किया है। इस गाने को याशी फिल्म नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। खेसारी के फिल्मों की बात करें तो वह भाग खेसारी भाग की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म को बनारस के पृष्टभूमि से उठाया गया है। उनकी हालिया फिल्म कुली नंबर1 को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। वहीं आम्रपाली दुबे दिनेश लाल की फिल्म जय-वीरू में नजर आईं थीं। फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल रही है। दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म दो जिगरी दोस्तों के उपर बनाई गई है