Bhojpuri Hot Video Song: भोजपुरी फिल्मों की श्रीदवी यानी पाखी हेगड़े जबरदस्त नायिका के साथ-साथ एक डांसर भी हैं। पाखी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका सॉन्ग अपने रिलीज के कई सालों तक दर्शकों के जुबान पर गूंजता रहता है। पाखी हेगड़े का एक गाना इस वक्त यू-ट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। गवना ले जा राजाजी फिल्म के इस सॉन्ग में पाखी बला की खूबसूरत लग रही हैं।

इस गाने का नाम ‘मत शराफत कर आज तू है’। इस गाने में गौर करने वाली बात ये ही कि सॉन्ग में पाखी के अलावा कॉमेडी सुपरस्टार कृष्णा अभिषेक भी नजर आ रहे हैं। 4 मिनट 34 सेकंड के इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 4.5 मिलियन यानी 46 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना बेहद रोमांटिक अंदाज में फिल्माया गया है। पूरे सॉन्ग के दौरान पाखी सफेद साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं जिसके चलते आप एक पल भी अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे।

इस गाने को लिखा और संगीत से संवारा है अशोक कुमार ने जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि गवना ले जा राजाजी फिल्म में पाखी हेगड़े और कृष्णा अभिषेक के अलावा स्वीटी छाबड़ा, सुशील टाइगर, रितु पांडे, प्रकाश पांडे, दीप श्रेष्ठ भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि पाखी हेगड़े को भोजपुरी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है। पाखी ने साल 2008 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी नंबर वन’ से भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत की थी।

‘खिलाड़ी नंबर वन’ फिल्म में वो दिनेश लाल यादव के साथ नजर आ रही थीं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था जिसके बाद पाखी ने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा और भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। बताते चलें कि इससे पहले पाखी ने दूरदर्शन के शो ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।