Bhojpuri Actress Akshara Singh And Pawan Singh Controversy:पवन सिंह और अक्षरा सिंह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में पवन सिंह ने एक लाइव शो में इशारों-इशारों में जहां अक्षरा सिंह पर निशाना साधा वहीं मशहूर एक्टर संजय वर्मा (Sanjay Verma) ने भी अपने हालिया इंटरव्यू में अक्षरा सिंह पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर ने यहां तक कह दिया कि अक्षरा सिंह पवन सिंह से मिलने नहीं देती थीं। संजय वर्मा ने कहा, ‘पवन सिंह के बारे में जितनी बातें कहीं जा रही हैं सब झूठ है। पवन सिंह बहुत भावुक और भोले इंसान हैं। जो भी उनके उपर आरोप और कीचड़ उछाले जा रहे हैं ऑडियंस सब जानती है कि कौन गलत है कौन सही।’
एक्टर ने आगे कहा, ‘जब अक्षरा सिंह पवन जी के साथ रिलेशनशिप में थीं उस वक्त अक्षरा ने मुझे 2 साल तक पवन जी के साथ काम करने नहीं दिया। उस वक्त सबसे परेशान मैं था। उस वक्त मुझे कोई काम नहीं देता था। जब खेसारी लाल के पास जाता था लोग बोलते थे ये पवन सिंह का आदमी है। जब पवन सिंह के पास जाता था लोग बोलते थे ये खेसारी लाल का आदमी है।’
[bc_video video_id=”6001541058001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
अक्षरा पर आगे आरोप लगाते हुए संजय वर्मा ने कहा कि फेसबुक पर पवन सिंह और अक्षरा सिंह के खुलासे को लेकर पोस्ट डालने के बाद एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि अक्षरा के बारे में कुछ नहीं बोलना है जो भी बोलना पवन सिंह के बारे में बोलना। अक्षरा की तरफ से ही बोलना है। संजय वर्मा ने अपने बेरोजगारी के दिनों को याद करते हुए काफी भावुक होते हुए कहते हैं, ‘मैं दो साल तक काम नहीं कर पाया। रूम का किराया देने के लिए भी मेरे पास पैसे नहीं होते थे। मैं जो झेला हूं कोई नहीं झेला है। आगे वह कहते हैं कि लोग जो भी कहें लेकिन इसका श्रेय मैं पवन और खेसारी को देना चाहूंगा। लोगों को जब आपस में मिलाया तब जाकर मुझे काम करने का मौका मिला। मैं अपने आप को इकलौता कलाकार समझता हूं कि मुझे पवन जी भी प्यार करते हैं, पवन जी और खेसारी लाल भी प्यार करते हैं।’
संजय वर्मा ने ये भी कहा कि जब अक्षरा के पास काम नहीं था पवन सिंह ने ही उनको काम दिलवाया। इस दौरान संजय वर्मा ने कहा कि अक्षरा का अफेयर पहले खेसारी लाल के साथ था। ये बात पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है। इसके साथ ही संजय ने जोड़ियों के उपर भी कई सारें खुलासे किए। संजय ने कहा कि भोजपुरी में कैंप की वजह से कई सारे एक्टर्स के चूल्हे बंद हो गए। जोड़ियों की वजह से कईयों का करियर ही खत्म हो गया।