Pawan Singh Bol Bam Bhojpuri Song: सावन को लेकर भोजपुरी गानों की यूट्यूब पर एक लंबी फेहरिस्त देखी जा सकती है। छोटे से लेकर बड़े गायकों तक इस काम में पीछे नहीं हैं। खेसारी लाल जहां एक के बाद एक कई भोजपुरी कांवड़ सॉन्ग रिलीज कर चुके हैं वहीं पवन सिंह भी इस मामले में कहां पीछे रहने वाले हैं। पवन सिंह के भी अब तक कई कांवड़ सॉन्ग यूट्यूब पर काफी छाए हुए हैं। इन्हीं गानों में से उनका रिलीज हुआ नया कांवड़ सॉन्ग ‘भोला जी नइहरे में रहे दीं’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने में उनके आवाज का जादू तो बरकरार है ही साथ में सोना सिंह भी उनका साथ देकर इस गाने के जरिए कांवड़ियों के लिए एक अलग ही माहौल बना दिया है। हाल में रिलीज हुआ यह कम समय में ही अपनी धमक बना ली है। वायरल हो रहा इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। गाने को आर.आर. पंकज ने लिखा है। संगीत छोटे बाबा बसही का दिया हुआ है।
बता दें कि सावन को लेकर पहले से ही भोजपुरी गानों की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। हर साल इन एक्टर्स सिंगर्स के गानें पूरे सावन बड़े चाव से सुने जाते हैं। हाल ही में पवन सिंह का कांवड़ सॉन्ग ‘बिन भोले के सावन…’ ने इंटरनेट पर धूम मचाई थी। इसके साथ ही जोगिया गंगाधारी को भी लोगों का काफी प्यार मिला था। गौरतलब है कि सावन में कांवड़ सॉन्ग को रिकॉर्ड करने के लिए पवन सिंह ने अपनी फिल्म शेर सिंह की शूटिंग भी देर से शुरू की थी।
वह इस समय इस फिल्म के लिए बैंकॉक में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में सेट से उनका एक वीडियो लीक हुआ था जिसमें वह रियल में टाइगर के साथ नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म शेर सिंह में पॉवर स्टार पवन सिंह सचमुच के टाइगर के साथ फाइट करते नजर आएंगे। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ इंटरनेट सेंसेशन आम्रपाली दुबे भी नजर आने वाली हैं। वह पहली बार सिल्वर स्क्रिन पर साथ नजर आने वाले हैं।