भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रानी आए दिन कोई न कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। इस बीच रानी चटर्जी का एक
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस थ्रोबेक वीडियो की खास बात ये है कि इस वीडियो में रानी का सामना अचानक सलमान खान (Salman Khan) से हो जाता है और भाईजान को सामने देख रानी शॉक रह जाती हैं।

दरअसल रानी ने मस्ती करने के लिए इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में रानी सलमान के गाने ‘स्लो मोशन’ पर एक्ट करती नजर आ रही हैं। रानी सीढ़ियों से उतर रही होतीं हैं, तभी एक शख्स सलमान खान (Salman Khan) के अंदाज में वहां पर आ जाता है और रानी से टकरा जाता है। रानी उस शख्स को देख हैरान रह जाती हैं और ऐसा रिएक्ट करती हैं कि मानो सचमुच उनके सामने सलमान खान आ गए हों।

 

View this post on Instagram

 

#slowmotion swagat karo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों MX Player पर रिलीज हुई वेब सीरीज मस्तराम को लेकर रानी चटर्जी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दर्शकों को ये वेब सीरीज काफी पसंद आ रही है। इस शो में 10 कहानियां बेहद रोमांचक ढंग से प्रस्तुत की गई हैं। इस वेब सीरीज में मुख्य कलाकार के तौर पर अंशुमन झा, रानी चटर्जी, जगत रावत, के निशा अवस्थी, तारा अलिशा बेरी, गरिमा जैन, ईशा छाबड़ा और आभा पॉल नजर आ रहे हैं।

बता दें कि मुंबई में जन्मीं रानी चटर्जी ने 2003 में भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ में मनोज तिवारी के साथ अभिनय कर पहली बार फिल्मों में कदम रखा था। साल 2013 में 6वें भोजपुरी पुरस्कार समारोह में रानी को नागिन फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। रानी बंधन टूटे ना, दामाद जी, सीता, तोहार नइखे कवनो जोड़ तू बेजोड़ बाड़ू हो, देवरा बड़ा सतावेला, दिलजले, छैला बाबू, फूल बनल अंगार, गंगा यमुना सरस्वती और धड़केला टोहरे नेम करेजवा (2012) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।